Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 27 april cm yogi adityanah visit akhilesh yadav press confeence weather crime politics latest updates

UP Top News Today: सीएम योगी ने गंगा एक्‍सप्रेसवे का लिया जायजा, बुलंदशहर में पुलिस एनकाउंटर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गंगा एक्‍सप्रेस वे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उधर, बुलंदशहर में गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम की मोटर चोरी करने वाले हापुड़ के शातिर बदमाशों के साथ गांव फकाना नहर के पास हुई मुठभेड़ हुई है। इसमें एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: सीएम योगी ने गंगा एक्‍सप्रेसवे का लिया जायजा, बुलंदशहर में पुलिस एनकाउंटर

UP Top News Today 27 April 2025: सीएम योगी ने आज बिलग्राम, हरदोई में गंगा एक्‍सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने समस्त कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

उधर, बुलंदशहर में गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम की मोटर चोरी करने वाले हापुड़ के शातिर बदमाशों के साथ गांव फकाना नहर के पास हुई मुठभेड़ हुई है। इसमें एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

UP Weather: यूपी का ये शहर रहा सबसे ज्‍यादा गर्म; पहली से बारिश के आसार

कानपुर शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां अप्रैल में दिन की तपिश मई-जून जैसी होने लगी। शनिवार को एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर के अलावा इतना ही पारा प्रयागराज और सुल्तानपुर का रहा।

द्वारचार शुरू होते ही कांड, रस्‍म छोड़ भागा दूल्‍हा; दुल्‍हन पक्ष से लड़कर वापस

बारात पहुंचने पर खुशियों का माहौल था लेकिन द्वारचार की रस्म के दौरान दूल्हा पक्ष ने एक लाख रुपये और अंगूठी की मांग कर दी। लड़की का पिता मांग पूरी नहीं कर पाया तो दूल्हा वहां से भाग निकला। फिर उसके घरवालों ने दुल्‍हन पक्ष से मारपीट की और बारात वापस ले गए। मामले में सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बिजली बिल के नाम पर ठगी? दूसरी कंपनी से आया बिल देख घबराए लोग

आगरा में टोरंट के बिजली उपभोक्ताओं को गुजरात की एक दूसरी बिजली कंपनी की ओर से बिल को भेजा जा रहा है। लोग परेशान हैं कि जब वह उस कंपनी के ग्राहक ही नहीं हैं तो फिर कैसे बिल भेजे जा रहे हैं। मोबाइल पर मैसेज में ग्राहक संख्या और भुगतान की अंतिम तिथि भी लिखकर आ रही है। इससे साइबर ठगी का खतरा बन गया है।

कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया कमरों के अंदर का राज

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। होटल के अंदर मुंह बांधे जोड़े सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। होटल के कुछ वीडियो वायरल होने पर अब एसडीएम ने जांच करने वाली टीम के साथ सोमवार को बैठक बुलाई है। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

थोड़ा-सा सुकून चाहिए...सरकारी अधिकारी की पत्‍नी ने शादी के 35 साल बाद मांगा तलाक

सरकारी कार्यालय में अधिकारी और उनकी पत्नी 35 साल साथ रहने के बाद अलग होना चाहते हैं। काउंसलर्स के सामने पत्‍नी कहती हैं कि अब मुझे इनके साथ नहीं रहना है। जीवन के कुछ सालों में सुकून चाहिए। अब उम्र के इस पड़ाव पर तलाक लेना चाहते हैं। 45 से 65 साल के दंपतियों में तलाक के मामले बढ़े हैं।

शिक्षा निदेशालय में लगी आग, प्रयागराज में हड़कंप; 3 कमरों में रखीं फाइलें जलीं

उत्‍तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय में आग लग गई। इस आग में 3 कमरों में रखी कई फाइलें जलकर राख हो गई हैं। निदेशालय के तीन कमरों में आग लगी। आग की सूचना पर प्रयागराज में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ि‍यों ने पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस कार का एक्‍सीडेंट, दरोगा सहित 8 घायल; अपहरण से बचाई गई लड़की की हालत गंभीर

हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में छिपाकर रखी गई 14 वर्षीय किशोरी को बरामद करने के बाद वापस लौट रही कानपुर देहात के रूरा थाने की पुलिस की कार की कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में थाने के दरोगा, दो कांस्टेबल, बरामद किशोरी, उसके मां-बाप सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आधी रात बवाल, प्रेमिका संग आपत्तिजनक हाल में था नाबालिग प्रेमी; बाहर जुट गई भीड़

गोरखपुर के एक गांव में आधी रात को बवाल मच गया। हुआ ये कि रात 12 बजे के करीब एक लड़का, अपनी प्रेमिका से मिलने चुपके-चुपके उसके कमरे में पहुंच गया। लड़का जब घर में घुस रहा था तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे देख लिया था। उन्‍होंने पूरे गांव में ये बात फैला दी। देखते ही देखते लड़की के घर के बाद भीड़ जुट गई। फिर कमरे से दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।

बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारियों पर टूट पड़ी भीड़, पथराव; भाग कर टीम ने बचाई जान

प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख इलाके में शनिवार को अवैध प्लॉटिंग पर हुए निर्माणों को तोड़ने पहुंची प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पर हमला हो गया। भीड़ ने टीम पर ईंट-पत्थर फेंके। लोगों का आक्रोश देख पीडीए की टीम के सदस्य भाग खड़े हुए। हमले में जेसीबी चालक घायल हो गया है। मामले में अवर अभियंता अशोक सिंह ने थाने में तहरीर दी है।

कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया देह व्‍यापार का राज

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। होटल के अंदर मुंह बांधे जोड़े सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। होटल के कुछ वीडियो वायरल होने पर अब एसडीएम ने जांच करने वाली टीम के साथ सोमवार को बैठक बुलाई है। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

यूूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें