Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 13 april bjp ambedkar samman campaign preparations for pm modi saharanpur visit weather crime politics

UP Top News Today: मैनपुरी में पर्यटन की 12 परियोजनाओं को मंजूरी, विजिलेंस ने इन्वेस्ट यूपी से मांगे दस्तावेज

  • मैनपुरी के पर्यटन विकास के लिए 14.19 करोड़ की 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। कार्यदायी संस्था के रूप में यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन को नामित किया गया है। उधर, सोलर सयंत्र लगाने के लिए रिश्वत मांगने के प्रकरण में विजिलेंस के अफसरों ने इन्वेस्ट यूपी से कई जानकारियां मांगी है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: मैनपुरी में पर्यटन की 12 परियोजनाओं को मंजूरी, विजिलेंस ने इन्वेस्ट यूपी से मांगे दस्तावेज

UP Top News Today 13 April 2025: मैनपुरी के पर्यटन विकास के लिए 14.19 करोड़ की 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं। कार्यदायी संस्था के रूप में यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन को नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कार्यदायी संस्था को सभी परियोजनायें निर्धारित समय में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मानक के विपरीत या घटिया सामग्री का प्रयोग पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उधर, सोलर सयंत्र लगाने के लिए रिश्वत मांगने के प्रकरण में विजिलेंस के अफसरों ने इन्वेस्ट यूपी से कई जानकारियां मांगी है। इन्वेस्ट यूपी से पूछा गया है कि सोलर सयंत्र लगाने को लेकर कितनी लिखापढ़ी हुई थी। पीड़ित के सम्पर्क में निकांत जैन के अलावा और कौन-कौन था। इसके साथ ही इस उपक्रम से जुड़े कई दस्तावेज भी मांगे गए हैं। विजिलेंस के सूत्रों का कहना है कि निकांत जैन से जुड़ी कई जानकारियां जुटा ली गई है। जल्दी ही इस प्रकरण में बयान लेना शुरू कर दिया जाएगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

130 लोगों से 80 लाख की जालसाजी कर चुका कबूतरबाज अरेस्‍ट, गैंग का है मास्‍टरमाइंड

गोरखपुर की पीपीगंज पुलिस ने कबूतरबाजी गैंग पर शिकंजा कसने में बड़ी कामयाबी पाई है। पुलिस ने जंगल कौड़िया से कबूतरबाजी गैंग के मास्टरमाइंड अभयनाथ मौर्य उर्फ सौरभ पांडेय को धर दबोचा है। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम था। अभयनाथ पर विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 130 लोगों से 80 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

दुश्‍मनी साधने के लिए लगा दिया रेपिस्‍ट का कलंक, डीएनए जांच में पलट गई कहानी

गोरखपुर के बड़हलगंज इलाके में दुश्मनी साधने के लिए एक युवक के माथे पर दुष्कर्मी (रेपिस्‍ट) होने का कलंक लगा दिया गया। वह नौ महीने से जेल से सलाखों के पीछे है। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के जन्मे बच्चे और आरोपित बनाए गए युवक की डीएनए रिपोर्ट ने दुष्कर्म की झूठी कहानी को सामने ला दिया है।

सुधारने की कोशिश…; सड़क पर नमाज बैन को लेकर यूपी पुलिस पर क्‍या बोल गए जयंत

केंद्रीय मंत्री और राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में वक्‍फ संशोधन कानून को मुसलमानों के हित में बताया। उन्‍होंने कहा कि यह कानून वक्‍फ को लेकर पूरे डिटेल में बना है। इसके तहत किसी की कोई जमीन नहीं जाएगी। इसी प्रेस कांफ्रेंस में यूपी में ईद के मौके पर सड़कों पर नमाज बैन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि मेरे ट्वीट तो नहीं रुके, न ही मेरे बयान रुके।

अपना आशियाना बनाने को विधायक नसीम के ननदोई के घर की थी चोरी, चोर ने किया कबूल

कानपुर के जाजमऊ में सपा विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई टेनरी संचालक जावेद आलम के घर 90 लाख की चोरी में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो को जेल भेज चुकी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपना आशियाना बनाना था इसलिए दूसरे के घरों में चोरी करता था।

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, पत्‍नी और 2 मासूम बच्‍चों की मौत; पति भी झुलसा

बस्‍ती में रविवार की भोर में हादसा हो गया। यहां एक घर में अचानक आग लग गई। कमरे में सो रही महिला और उसे दो मासूम बच्‍चों का दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में महिला का पति भी झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अयोध्‍या के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गेहूं किसानों को 15 मई तक सत्यापन से मिलेगी छूट, आदेश सभी श्रेणियों पर लागू

खाद एवं रसद विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि 100 कुंतल से ऊपर की गेहूं की सभी मात्रा को सत्यापन से मुक्त किया जाता है। यह सुविधा 15 मई तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) रहेगी। सत्‍यापन से मुक्ति का यह आदेश सभी श्रेणियों पर लागू किया गया है।

एपीओ के पद भरने पर एक माह में निर्णय लें, हाईकोर्ट ने सरकार और आयोग को दिया आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और लोक सेवा आयोग को प्रदेश में अपर लोक अभियोजकों की कमी को देखते हुए रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही एक महीने में पूरी करने का निर्देश दिया है। साथ ही रिक्त पदों को‌ 2022 की भर्ती से न भरने के 25 जुलाई 2024 के सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है।

इन्वेस्ट यूपी का जल्‍द होगा कायाकल्‍प, पिकप का होगा विलय; बनेगी टास्‍क फोर्स

उत्तर प्रदेश में उद्यमियों की निवेश परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बनी इन्वेस्ट यूपी का अब पूरी तरह कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए 1972 में बने सार्वजनिक उपक्रम पिकप को इन्वेस्ट यूपी में विलय करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विधिक और वित्तीय विशेषज्ञों की राय लेकर विलय का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

लड़ते-लड़ते ट्रेन के सामने कूद गए प्रेमी-प्रेमिका, युवती की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर में लिव इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात ऐसा झगड़ा हुआ कि दोंनो लड़ते-लड़ते ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक भी ट्रेन के सामने कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

शादियों का सीजन और इस रूट ट्रेनें रद्द, ऑन डिमांड बसें चलाएगा रोडवेज

सोमवार से सहालग शुरू हो जाएगी। शादियों के सीजन में एक तरफ जहां लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, वहीं गोरखपुर रूट पर निर्माण के काम के कारण ट्रेनों के कैंसिलेशन ने मुसीबत बढ़ा दी है। ऐसे में रोडवेज ने मोर्चा संभाला है। परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र ने 50 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है।

राणा सांगा विवाद में क्‍यों उलझीं भाजपा-सपा? किसे नफा-किसे नुकसान

मिशन 2027 की तैयारी में जुटीं भाजपा और सपा के राणा सांगा विवाद में उलझने से यूपी की सियासत में नफा-नुकसान नए समीकरण उभरे हैं। राजनीतिक विश्‍लेषक अब इसके असर का आकलन कर रहे हैं। क्षत्रिय स्वाभिमान का संग्राम दलितों की राजधानी में वोटों की सियासत में बदल गया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें