Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up s electricity will not go into private hands yet dozens of flaws found in companies proposals

यूपी की बिजली अभी नहीं जाएगी निजी हाथों में, कंपनियों के प्रस्ताव में मिलीं दर्जनों खामियां

  • बिजली कंपनियों द्वारा दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) के प्रस्ताव में आयोग को दर्जनों खामियां मिली हैं। इस पर आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट बिजली कंपनियों से मांगी है। यह तय बताया जा रहा है कि 31 मार्च 2026 तक पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण नहीं किया जा सकता है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 26 Jan 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
यूपी की बिजली अभी नहीं जाएगी निजी हाथों में, कंपनियों के प्रस्ताव में मिलीं दर्जनों खामियां

Privatization of Electricity: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने उत्‍तर प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के लिए वर्ष 2025-26 में सालाना खर्चे और बिजली दरों के निर्धारण पर कार्यवाही शुरू कर दी है। बिजली कंपनियों द्वारा दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) के प्रस्ताव में आयोग को दर्जनों खामियां मिली हैं। जिस पर आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट बिजली कंपनियों से मांगी है। आयोग द्वारा एआरआर पर कार्यवाही शुरू कर दिए जाने से यह तय बताया जा रहा है कि 31 मार्च 2026 तक पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण नहीं किया जा सकता है।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के मुताबिक आयोग ने बिजली कंपनियों द्वारा दाखिल प्रस्ताव में यह पाया है कि संविदा कार्मिकों के खर्चे को नियमित कार्मिकों के खर्चे में डाला गया है। आयोग ने दक्षिणांचल, पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल, केस्को कानपुर तथा नोएडा पावर कंपनी के एआरआर में कई कमियां निकाली हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन तथा अन्य बिजली कंपनियों से इन कमियों पर जवाब दाखिल करने को कहा है।

हानियां, बिजली खरीद, सब्सिडी आदि पर आयोग ने मांगा जवाब आयोग ने वितरण हानियां, बिजली खरीद, कैपिटल इन्वेस्टमेंट, उपभोक्ता सुरक्षा, नो टैरिफ इनकम, सब्सिडी, कैग रिपोर्ट, एनर्जी बैलेंस, स्मार्ट प्रीपेड मीटर आदि पर बिजली कंपनियों से जवाब मांगे हैं। नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों से वर्ष 2023-24 की कैग द्वारा ऑडिटेड रिपोर्ट भी तलब की है। सब्सिडी के मामले में भी विस्तृत जवाब मांगा गया है। आयोग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मामले में तिमाही रिपोर्ट तलब की है।

एक फरवरी को बैठक

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने राज्य में बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में अगले सप्ताह मोमबत्ती जुलूस और प्रबंधन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने का फैसला लिया है। आंदोलन तेज करने के लिए एक फरवरी को लखनऊ में श्रम संघों की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है।

कल से निकालेंगे मार्च

वहीं संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है कि निजीकरण का विरोध करने के लिए 27, 28, 29 और 30 जनवरी को ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी,अभियंता प्रतिदिन सभा करके शाम पांच बजे कार्यालय के बाहर मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे। इसके बाद 31 जनवरी को कार्यालयों के बाहर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेंगे।

दक्षिणांचल-पूर्वांचल निगम के व्यय का ब्योरा मांगा

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने 2025-26 में पूंजीगत व्यय (विकास कार्यों पर) 2061 करोड़ रुपये खर्च करने तथा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने कुल पूंजीगत व्यय 2495 करोड़ रुपये करने की बात लिखी है। आयोग ने मदवार इस खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करने को कहा है। भारत सरकार की योजना आरडीएसएस में होने वाले खर्च के बारे में भी जानकारी मांगी है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की याचिका में वर्ष 2023-24 में 8697 करोड़ रुपये विलंबित भुगतान का चार्ज दिखाया गया है, इस पर भी रिपोर्ट मांगी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें