Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Roadways Buses from Moradabad to run From Gorakhpur Varanasi Prayagraj during Mahakumbh

महाकुंभ के लिए गोरखपुर व वाराणसी रूट पर चलेंगी मुरादाबाद की 320 रोडवेज बसें, ये तैयारी

मुरादाबाद की 320 रोडवेज बसें महाकुंभ 2025 के दौरान गोरखपुर व वाराणसी रूट पर चलेंगी। परिवहन मुख्यालय ने रीजन से 410 बसें मांगी। गोरखपुर के लिए 182 और वाराणसी मार्ग के लिए 138 बसें आवंटित की गई हैं। शेष 90 बसें मुरादाबाद से प्रयागराज के संचालन के लिए रहेंगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादSun, 29 Dec 2024 07:11 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए गोरखपुर व वाराणसी रूट पर चलेंगी मुरादाबाद की 320 रोडवेज बसें, ये तैयारी

प्रयागराज कुंभ मेले के लिए परिवहन मुख्यालय रोडवेज बसों की व्यवस्था करने में जुटा है। मेले के लिए रोडवेज की मुरादाबाद से 410 बसें मांगी गई है। कुंभ मेले के दूसरे स्नान पर मुरादाबाद की 320 बसें वाराणसी व गोरखपुर के लिए चलेंगी। 24 जनवरी से मेले का दूसरा चरण शुरु होगा। बसों को 22-23 जनवरी को रवाना किया जाएगा। इनमें 182 बसें गोरखपुर व 138 बसें वाराणसी मार्ग रूट पर चलेंगी। इसके अलावा करीब 90 बसों को मुरादाबाद से प्रयागराज के बीच चलाए जाने की योजना तैयार की गई है।

प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मुरादाबाद रोडवेज बसें प्रमुख मार्गों पर चलेंगी। प्रयागराज से गोरखपुर व प्रयाग से वाराणसी के लिए बसों का संचालन का रोड मैप तैयार किया गया है। प्रयाग में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन मुख्यालय ने विभिन्न रीजन की बसों को चलाने के लिए हर रीजन की बसों को निर्धारित रुटों पर भेजने की योजना बनाई है। मुरादाबाद के बेड़े में 805 बसों में से 410 बसें कुंभ जाएंगी। रोडवेज विभाग के अनुसार ये बसें वाराणसी व गोरखपुर के मार्गो पर चलेगी। प्रयाग से गोरखपुर के लिए 182 वाराणसी के लिए 138 बसें आवंटित की गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड परीक्षा: सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी, फर्जी पेपर पर होगा कड़ा ऐक्‍शन

यूपी रोडवेज मुरादाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक, ममता सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुंभ का दूसरा फेस 24 जनवरी से शुरु होगा। दूसरे स्नान पर मुरादाबाद रीजन की बसें यहां से प्रयागराज भेजी जाएंगी। वहीं वाराणसी व गोरखपुर रूटों पर इन बसों को वहां की व्यवस्थानुसार चलाया जाएगा। इन रूटों के अलावा 90 बसें मुरादाबाद-प्रयागराज के बीच चलेंगी। तीर्थयात्रियों के परिवहन को व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया जा रहा है। मेले में वाराणसी,अयोध्या, प्रयागराज व गोरखपुर मार्गों के संचालन पर ज्यादा फोकस किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें