Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj no Shiv Baarat Shobha yatra on Mahashivratri Due to Mahakumbh rush

महाकुंभ के कारण महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी शिव बारात, शोभायात्रा की अनुमति नहीं

  • लोकनाथ मिलन संघ, शिव संतोषी माता मंदिर समिति व बजरंग सत्संग समिति सहित कई कमेटियों ने शिव बारात की जोरों से तैयारियां की थीं लेकिन महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और चारों ओर लग रहे जाम को देखते हुए किसी भी समिति को शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के कारण महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी शिव बारात, शोभायात्रा की अनुमति नहीं

महाशिवरात्रि पर शहर में शिव-पार्वती विवाह की शोभायात्रा पूरी भव्यता के साथ निकाली जाती है। इस बार भी लोकनाथ मिलन संघ, शिव संतोषी माता मंदिर समिति व बजरंग सत्संग समिति सहित कई कमेटियों ने शिव बारात की जोरों से तैयारियां की थीं लेकिन महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और चारों ओर लग रहे जाम को देखते हुए किसी भी समिति को शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई।

पुराने शहर में वर्ष 1986 से लोकनाथ मिलन संघ की ओर से महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जा रही है। संघ के संरक्षक रवींद्र पांडेय ने बताया कि मौनी अमावस्या के बाद बारात की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। प्रशासन ने शहर के मार्गों पर लगातार भीड़ चलते रहने की वजह से हमें अनुमति नहीं दी। इस वजह से शिवरात्रि पर बारात निकालने का कार्यक्रम रद कर दिया गया। शिव संतोषी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहित भारद्वाज ने बताया कि 25 वर्षों से समिति शिवरात्रि पर बारात शोभायात्रा निकाल रही थी।

ये भी पढ़ें:1700 किमी की पदयात्रा कर महाकुंभ पहुंचे दो भाई, 11 किलो का गदा लेकर आए अंगद दास

इस बार समिति ने शोभायात्रा के लिए मुरादाबाद से चार बैंड ड बुक किए थे। पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी गई तो भीड़ का हवाला देते हुए यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई। इसी तरह 25 वर्षों से कीडगंज में बजरंग सत्संग समिति की ओर से चौखंडी से निकलने वाली शोभायात्रा और कटरा में सात वर्षों से शिव पूजा मानस समिति की शिव बारात नहीं निकलेगी। समिति के महामंत्री उमेश केसरवानी ने बताया कि कटरा वासियों को महाशिवरात्रि का इंतजार सालभर रहता था। साइंस फैकेल्टी के सामने से बारात का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार महाकुम्भ की भीड़ ने आयोजन पर रोक लगा दी।

रात तीन बजे खुलेंगे पड़िला मंदिर के कपाट

महाकुंभ को देखते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला के के कपाट जल्द खोलने का निर्णय लिया गया हैं। डीआईजी अजय पाल शर्मा, डीसीपी गंगानगर ने सोमवार को धाम का निरीक्षण किया और र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया। बुधवार को महाशिवरात्रि है। पड़िला धाम में कई जनपदों के लोग दर्शन-पूजन के साथ जलाभिषेक को आते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें