Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Special Train crowd Increase Mahashivratri railway alert till 28 February

28 फरवरी तक रेलवे अलर्ट, भीड़ बढ़ेगी तो बरेली से प्रयागराज के लिए चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेन

  • प्रयागराज में 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी स्नान पर्व है। भीड़ बढ़ेगी तो हरिद्वार, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से रेल मंत्रालय के निर्देश पर मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। किसी भी हाल में भीड़ को नियंत्रित कर यात्रियों को सुविधाएं दी जाएंगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीTue, 25 Feb 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
28 फरवरी तक रेलवे अलर्ट, भीड़ बढ़ेगी तो बरेली से प्रयागराज के लिए चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेन

प्रयागराज में 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी स्नान पर्व है। भीड़ बढ़ेगी तो हरिद्वार, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से रेल मंत्रालय के निर्देश पर मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। किसी भी हाल में भीड़ को नियंत्रित कर यात्रियों को सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए 28 फरवरी तक रेलवे में अलर्ट है। बरेली से होकर प्रयागराज जाने को स्पेशल सहित करीब आठ ट्रेनें नियमित जाती हैं। 14308 मुगलसराय एक्सप्रेस यहीं से बनकर चलती है। इसलिए इस ट्रेन में सीटों की क्षमता से अधिक यात्री सफर करते हैं।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में डुबकी लगाने को करोड़ो में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चला दी हैं। जिसे आने जाने में यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। बरेली जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी और कामर्शियल विभाग की टीमों को अलर्ट कर दिया। रेलवे का मानना था, सोमवार को त्रिवेणी, मुगलसराय एवं अन्य मेला स्पेशल ट्रेनों में कोई खास भीड़ रही। सोमवार को हर दिन की अपेक्षा मुगलसराय, प्रयागराज एवं अन्य ट्रेनों से प्रयागराज के 900 ही टिकट बिके। वैसे अब तक 2500 से 3500 तक जनरल टिकट की बिक्री होती थी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के कारण महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी शिव बारात,शोभायात्रा की अनुमति नही

सीएमआई के नेतृत्व में लगीं चार टीमें

25 फरवरी को प्रयागराज जाने वाली भीड़ हो सकती है। स्टेशन अधीक्षक, सीएमआई के नेतृत्व में चार टीमें लगी हैं। 26 से ही वापसी की भी भीड़ होने की उम्मीद है। ऐसे में आरपीएफ और जीआरपी की आठ टीम सुरक्षा को लगाई गई हैं। अधिक भीड होगी तो जनरल टिकट बिक्री को रोका जाएगा। प्लेटफार्म पर नहीं जाने देंगे। वेटिंग हाल में बैठाने की व्यवस्था होगी।

रोडवेज की 15 अतिरिक्त बसें भी लगाई गईं हैं

एआरएम संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि सोमवार को काफी यात्री प्रयागराज गए। बरेली से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को नियमित 13 बसें वाया कानपुर होकर चलाई जा रही है। जो बसें प्रयागराज और लखनऊ को गई उनमें 10 से 15-15 यात्री गए। दूसरी जगहों के भी यात्री इन बसों में बैठाकर भेजे गए ताकि उनको भी दिक्कत न हो।

जनता समेत कई ट्रेनें रहीं निरस्त, कई रहीं लेट

बरेली-रोजा, बरेली-दिल्ली, बरेली-मुरादाबाद वाया चंदौसी, 12210 गरीबरथ सुपरफास्ट समेत आठ ट्रेनें निरस्त थीं। सोमवार को 104315 कुंभस्पेशल सवा पांच घंटा देरी से रात 19.50 बजे पहुंची। 13151 सियालदाह एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देरी से 18.40 बजे आई। 14230 योगनगरी और 04013 फाफामऊ स्पेशल करीब दो-दो घंटा लेट हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें