Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Maghi Purnima Snan 350 trains on Demand for Devotees check station List

महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए माघी पूर्णिमा पर ऑन डिमांड चलेंगी 350 ट्रेनें, इन स्टेशनों से मिलेंगी

  • माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर रेलवे ने महाकुंभ को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रयागराज में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तीनों जोन से 350 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने में कोई समस्या नहीं होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए माघी पूर्णिमा पर ऑन डिमांड चलेंगी 350 ट्रेनें, इन स्टेशनों से मिलेंगी

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर रेलवे ने महाकुंभ को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रयागराज में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तीनों जोन से 350 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने में कोई समस्या नहीं होगी। पिछले कुछ दिनों से लगातर भीड़ बढ़ने पर रेलवे को रोज 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ रहा है।एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 11 फरवरी को भी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ी।

शाम छह बजे तक रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों और रूटीन ट्रेनों को मिलाकर 205 गाड़ियों का संचालन किया। इससे लगभग 11 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। देर रात तक यह क्रम जारी था। इससे पूर्व 10 फरवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी। उस वक्त पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू किया था। इसके कारण यात्रियों को खुसरोबाग से होकर रेलवे स्टेशन पर भेजा गया।

बीते सोमवार को रेलवे ने 151 स्पेशल समेत 334 गाड़ियां चलाईं। इन ट्रेनों से 14.40 लाख से अधिक यात्री भेजे गए। स्पेशल ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन से 83, छिवकी से 18, नैनी से आठ, सूबेदारगंज से दो, प्रयाग से 12, फाफामऊ से पांच, रामाबाग से सात और झूंसी रेलवे स्टेशन से 16 ट्रेनों का संचालन किया गया।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में जाम में फंसे छात्र तो बाद में देंगे 12वीं का पेपर, ऐसे मिलेगी राहत

रूट वार इन स्टेशनों से मिलेंगी ट्रेनें

प्रयाग, फाफामऊ स्टेशन से : रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या की ओर।

रामबाग व झूंसी स्टेशन : वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर।

प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज : कानपुर, आगरा, अलीगढ़, दिल्ली की ओर।

नैनी, छिवकी, प्रयागराज जंक्शन : विंध्याचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना की ओर।

प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी : मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, झांसी, सतना, जबलपुर की ओर।

आज फाफामऊ से चलेगी गोरखपुर वंदे भारत

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयाग स्टेशन से नहीं होगा। ट्रेन नंबर 22550 प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत 12 व 13 फरवरी को दोपहर 3.:35 बजे फाफामऊ से संचालित होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें