Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़students stuck in traffic jam in prayagraj will give 12th english paper later will get relief on administration report

प्रयागराज में जाम में फंसे छात्र तो बाद में देंगे 12वीं अंग्रेजी का पेपर, ऐसे मिलेगी राहत

  • यदि प्रयागराज में 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे से प्रस्तावित आईएससी (12वीं) अंग्रेजी लैंग्वेज के पेपर के लिए यदि भीड़ या जाम आदि के कारण परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंच पाता है तो उसके लिए अगली तारीख पर अंग्रेजी लैंग्वेज की विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रयागराज जिला प्रशासन की रिपोर्ट पेश करनी होगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुख्‍य संवाददाता, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में जाम में फंसे छात्र तो बाद में देंगे 12वीं अंग्रेजी का पेपर, ऐसे मिलेगी राहत

Prayagraj News: महाकुंभ के कारण प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ और जाम के हालात को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बड़ा निर्णय लिया है। 14 फरवरी को दोपहर दो बजे से प्रस्तावित आईएससी (12वीं) अंग्रेजी लैंग्वेज के पेपर के लिए यदि भीड़ या जाम आदि के कारण परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंच पाता है तो उसके लिए अगली तिथि पर अंग्रेजी लैंग्वेज की विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए प्रयागराज जिला प्रशासन की रिपोर्ट पेश करनी होगी जिसमें इस बात की पुष्टि की गई हो कि जाम के चलते वास्‍तव में छात्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्‍कत आई थी। प्रमुख को काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने साफ किया है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य/परीक्षा केन्द्र-विद्यालय के प्रमुख को प्रयागराज के जिला प्रशासन से प्राप्त एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें यह पुष्टि की गई हो कि अभ्यर्थी को 14 फरवरी को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में वास्तविक कठिनाई का सामना करना पड़ा था और वह आगामी विशेष परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त करना चाहता है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बजते रहेंगे लाउडस्पीकर, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका; एक और PIL दाखिल

प्रयागराज के वर्तमान हालात और बोर्ड परीक्षा के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें सीबीएसई और सीआईएससीई के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का कर रहे दुष्प्रचार, योगी का विपक्ष पर निशाना

बैठक में इस बात को लेकर खासतौर से चर्चा हुई कि यदि कोई छात्र जाम और भीड़ के कारण परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाता तो क्या होगा। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से दोनों बोर्ड के मुख्यालयों से भी पत्राचार किया गया था जिसके बाद काउंसिल ने यह निर्णय लिया है। हालांकि अभी सीबीएसई ने अपना रुख साफ नहीं किया है। सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से हैं इसलिए उम्मीद है कि एक-दो दिन में सीबीएसई भी अपनी स्थिति साफ कर सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें