Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Pilibhit Cyber Crime Man duped with more than 1 lakh rupees fake Russia Offer

रूस भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

  • रूस भेजने के नाम पर दो लोगों से आईलेट्स संचालक ने 1.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। संचालक ने न तो उसको विदेश भेजा और न ही रुपये वापस किए। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
रूस भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

रूस भेजने के नाम पर दो लोगों से आईलेट्स संचालक ने 1.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। संचालक ने न तो उसको विदेश भेजा और न ही रुपये वापस किए। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां निवासी समीर पुत्र अनीस अहमद ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहाकि थाना अमरिया के ग्राम गायबोझ के नावेद मलिक का सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां में एसआर ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर आइलेट्स सेंटर है।

नावेद ने रूस में पैकिंग हेल्प कार्य के नौकरी लगवाने का झांसा दिया। नावेद ने कहाकि एक व्यक्ति को रुस भेजने का खर्च डेढ़ लाख रुपया आएगा। वीजा आदि दस्तावेज खुद तैयार करवा देने की बात भी कही। निर्धारित रकम की अधी रकम पहले मांगी गई। आधी रकम वीजा आने के बाद देने को कहा गया। उसने नावेद को 45 हजार रुपये यूपीआई आईडी के माध्यम से दिए जबकि 25 हजार रुपये नकद दिए। उसके पड़ोसी अजीम खां ने भी नावेद को 50 हजार रुपये दिए। उसको वीजा दिया और न ही विदेश भेजा।

ये भी पढ़ें:यूपी बजट को सपा ने दिए जीरो नंबर, शिवपाल ने बताया बड़ा घोटाला

दबाव बनाने पर आरोपी ने रुपये वापस कर देने की बात कही। काफी चक्कर लगवाने के बाद 50 हजार रुपये का चेक आरोपी ने उसको दिया। अजीम को भी 30 हजार रुपये का चेक दिया गया। उसने जब चेक बैंक में लगाया तो बाउंस हो गया। इसके बाद नावेद ने उसको पीलीभीत में कार्यालय में बुलाकर रुपये देने की बात कही। ऑफिस में पहुंचने के बाद नावेद ने उन लोगों से चेक मांगे। चेक न देने पर उसे और अजीम से गाली-गलौच करते हुए भगा दिया।

कार्यालय से निकलकर वह और अजीम नेहरू पार्क वाले रास्ते से ठेका चौकी जा रहे थे। पीछे से नावेद व उसका एक साथी वहां आ गए और रास्ते में रोककर उसे व उसके साथी अजीम से मारपीट करने लगे। स्टांप देकर जबरन साइन कराने का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें