Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lakhimpur Union Bank of India Fire Controlled on Time by fire department

यूनियन बैंक में लगी आग, दमकल की मुस्तैदी से टली बड़ी घटना, समय पर आग की काबू

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सैधरी शाखा में अचानक आग लग गई। यह घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है। जब बैंक परिसर से अचानक धुंआ उठते लोगो ने देखा तो पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

Srishti Kunj संवाददाता, लखीमपुरSat, 5 April 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
यूनियन बैंक में लगी आग, दमकल की मुस्तैदी से टली बड़ी घटना, समय पर आग की काबू

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सैधरी शाखा में अचानक आग लग गई। यह घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है। जब बैंक परिसर से अचानक धुंआ उठते लोगो ने देखा तो पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताते चले शनिवार सुबह करीब 7 बजे यूनियन बैंक की सैधरी में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी सबसे पहले एक छात्र ने दी, जो उस समय बैंक के पास से गुजर रहा था। उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। आग की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दमकल कर्मियों की तत्परता और कुशलता से आग को फैलने से पहले ही रोक लिया गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। यदि कुछ देर और हो जाती, तो बैंक की पूरी संपत्ति और आसपास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।

ये भी पढ़ें:UP Top News: सीएम ने मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में की पूजा, बरेली में आग

बैंक के कर्मचारियों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि आग लगने की वजह एसी में हुआ शॉर्ट सर्किट है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी चिंगारी ने धीरे-धीरे पकड़ बनाई और आग ने बैंक के मुख्य द्वार से सटे सीलिंग तक की सामग्री व उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। बैंक मैनेजर ने बताया कि जरूरी दस्तावेज और कैश रूम सिस्टम सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि ये एसी शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ फिर भी मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें