Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government will provide shelter to those who lost their homes and shops corridor CM Yogi big announcement in Kheri

कॉरिडोर में जिनके गए घर-दुकान, उन्हें ठिकाना देगी यूपी सरकार, खीरी में सीएम योगी का बड़ा ऐलान

  • शनिवार को खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ पहुंचे सीएम योगी ने बड़ा ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी काशी कॉरीडोर में जिनके घर व मकान गए हैं, उनको यूपी सरकार ठिकाना देगी। इसके लिए सीएम योगी ने मंच से ही प्रशासन को निर्देश दिए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर), वरिष्ठ संवाददाताSat, 22 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
कॉरिडोर में जिनके गए घर-दुकान, उन्हें ठिकाना देगी यूपी सरकार, खीरी में सीएम योगी का बड़ा ऐलान

शनिवार को खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ पहुंचे सीएम योगी ने बड़ा ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी काशी कॉरीडोर में जिनके घर व मकान गए हैं, उनको यूपी सरकार ठिकाना देगी। इसके लिए सीएम योगी ने मंच से ही प्रशासन को निर्देश दिए। छोटी काशी कॉरीडोर और बायोप्लास्टिक प्लांट का भूमि पूजन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस आस्था के साथ विकास, निवेश और रोजगार पर था। सीएम ने जहां एक ओर महाकुंभ की आस्था का बखान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, वहीं जिला खीरी की समस्याओं के निस्तारण का संकल्प दोहराया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहले कुंभी गांव और फिर छोटी काशी गोला पहुंचे। गोला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव मंदिर परिसर में छोटी काशी कॉरीडोर की आधारशिला रखी। उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, स्थानीय विधायक अमन गिरि भी रहे। इसके बाद सीएम ने राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में 1622 करोड़ की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गोकर्णनाथ के पावन कॉरिडोर को बनाने के लिए बहुत सारे परिवारों को विस्थापित और दुकानों को हटाना पड़ा है। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिया कि जिनके घर गए हैं, उन्हें आवास मिलना चाहिए। जिनकी दुकान गई है, उन्हें व्यवस्थित तरीके से दुकानें बनाकर आवंटित की जाएं। सरकार का उद्देश्य किसी को उजाड़ना नहीं, बल्कि सुंदरीकरण के साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाना है और सरकार इस दिशा में कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:2850 करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा देश का पहला 'बायोपॉलिमर संयंत्र' : योगी

मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

गोला में मुख्य कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोला के पौराणिक शिव मंदिर पहुंचे। यहां विधि विधान से पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने जनसभा में कहा कि महाशिवरात्रि के ठीक पहले यहां वह आए हैं। छोटी काशी में बाबा के पूजन और इस मंदिर को बाबा विश्वनाथ धाम की तर्ज पर कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का अवसर मिला है। सीएम ने लोगों से कहा कि शिवरात्रि पर जब दर्शन कर आपको बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हो, तब मैं भी उस आशीर्वाद में शामिल हो जाऊं। सीएम ने दिवंगत विधायक अरविंद गिरि को भी याद किया और कहा कि छोटी काशी कॉरीडोर को लेकर उनका सपना साकार हो रहा है। उनकी आत्मा को शांति मिल रही है

योगी ने कहा-खीरी अब पिछड़ा नहीं, बनेगा विकसित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खीरी जिले की धरती सोना उगलती है। पर यहां विकास के नाम पर पिछड़ापन था। प्रदेश के सबसे बड़े जिले में शामिल खीरी में मलेरिया भय का प्रतीक था। दुधवा नेशनल पार्क तो था, लेकिन वहां तक जाने के साधन नहीं थे। आज डबल इंजन की सरकार में पलिया के एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की 'समय-सीमा'बदलते हैं : अखिलेश यादव

बाढ़ से बचाव को होगी नदियों की चेनलाइजिंग

सीएम ने कहा कि सरकार खीरी जिले की बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसके लिए बाढ़ बचाओ के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने या नदी को चेनलाइजिंग करने की कार्रवाई होगी। इसमें एनजीटी या किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी। डबल इंजन सरकार यहां स्प्रिचुअल, ईको टूरिज्म समेत विकास को इतना बढ़ाएगी कि रोजगार की कमी नहीं रहेगी।

टूरिज्म को बढ़ावा देगी मैलानी-बहराइच रेल लाइन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले जिला कनेक्टिविटी के साथ नहीं जुड़ा था। बहराइच-मैलानी के बीच रेलवे लाइन चलेगी या बंद होगी, यह उहापोह रहती थी, लेकिन हमने कहा कि पैसा जितना लगेगा, देंगे, पर्यटन के लिए इसे आगे बढ़ाना चाहिए। विश्वास है कि रेलवे इस दिशा में जो सकारात्मक कदम बढ़ा रही है, यह टूरिज्म की दिशा में नए युग की शुरुआत को आगे बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि थारू जनजाति की महिलाओं ने अपनी संस्कृति के साथ-साथ जिस प्रकार के उत्पाद को आगे बढ़ाया गया है, उसकी चर्चा प्रधानमंत्री मोदी जी भी करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें