Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Deoria 5 injured including groom in Dispute over Orchestra Dancer Dancing on Demanded Song

शादी में ऑर्केस्ट्रा डांसर से गंदी हरकत, फरमाइश के गाने पर नाचने को लेकर मारपीट, दूल्हे समेत 5 घायल

  • देवरिया क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात आई बरात में आर्केस्ट्रा में फरमाइश गीत को लेकर विवाद हो गया। मारपीट होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। नर्तकी के साथ अश्लील हरकत भी की गई। मारपीट में दूल्हा समेत पांच लोग घायल हो गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, देवरियाSat, 8 Feb 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
शादी में ऑर्केस्ट्रा डांसर से गंदी हरकत, फरमाइश के गाने पर नाचने को लेकर मारपीट, दूल्हे समेत 5 घायल

देवरिया क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात आई बरात में आर्केस्ट्रा में फरमाइश गीत को लेकर विवाद हो गया। मारपीट होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। नर्तकी के साथ अश्लील हरकत भी की गई। मारपीट में दूल्हा समेत पांच लोग घायल हो गए। उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। बताया गया कि एक गांव में रात को बरात आई थी। बरातियों के मनोरंजन को आर्केस्ट्रा भी आया था। द्वारपूजा के बाद आर्केस्ट्रा हो रहा था।

बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा में फरमाइश गीत पर नर्तकी को नचाने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी। मारपीट के चलते मौके पर भगदड़ मच गई। दूल्हे तक को चोट आ गई। उपचार के लिए अन्य घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान एक नर्तकी से भी अश्लील हरकत की गई। वहीं, मारपीट के कारण भगदड़ भी मच गई।

ये भी पढ़ें:बरेली से महाकुंभ जा रही बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, 50 श्रद्धालु घायल

पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मामला शांत करवाया। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शादी के दौरान ऑर्केस्ट्रा चल रहा था। डांसर स्टेज पर नाच रही थी। किसी ने एक गाने की फरमाइश करते हुए डांसर को गाने पर नाचने को कहा। गाना नहीं बजा तो इसे लेकर विवाद हो गया।

विवाद मारपीट में बदल गया और गुस्से में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामले में पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें