Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly to Prayagraj Mahakumbh Bus Accident collided with Tractor Trolley 50 Devotees Injured

बरेली से महाकुंभ जा रही बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, 50 श्रद्धालु घायल, ट्रैक्टर चालक गंभीर

  • बरेली से महाकुंभ श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में 50 लोग घायल हो गए। हादसा तिलहर के हाईवे तिराहे पर हुआ। ट्रैक्टर चालक मरणासन्न है। हादसे के बाद अधिकांश श्रद्धालु अपने घरों को लौट गए। अधिकांश बिहारीपुर निवासी थे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, तिलहरSat, 8 Feb 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
बरेली से महाकुंभ जा रही बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, 50 श्रद्धालु घायल, ट्रैक्टर चालक गंभीर

शाहजहांपुर के तिलहर में हाईवे तिराहे पर शुक्रवार रात हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए प्राइवेट बस में सवार हुए 50 श्रद्धालु तिलहर में हाईवे तिराहे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी बस हाईवे तिराहे पर खराब खड़े गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। ट्रैक्टर के दो भाग हो गए, उसके चालक मीरानपुर कटरा के नौगवां निवासी मोंटी की हालत जख्मी होने के बाद मरणासन्न हो गई। ट्रैक्टर सवार बिलहरी के रोहतास भी घायल हुए हैं। बस में सवार चालक और परिचालक समेत 50 श्रद्धालुओं को चाेटें आई हैं।

बस में सवार अधिकांश श्रद्धालु बरेली के बिहारीपुर निवासी हैं, हादसे के बाद अधिकांश श्रद्धालु अपने घरों को विभिन्न माध्यमों से वापस चले गए। बताया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली गलती से गलत दिशा में मुड़ गई थी। इसी दौरान ट्रैक्टर के गेयर बाक्स में खराबी आ गई। गेयर बाक्स को सही करने में ट्रैक्टर चालक मोंटी लग गया। तभी बरेली की ओर से आई प्राइवेट बस सीधे ट्रैक्टर में टकरा गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया। चालक गंभीर रूप से जख्मी हाे गया। बस में सवार सभी लोग मामूली तौर पर ख्मी हो गए। बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें:पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गया परिवार, लौटते हुए पलटा, दबकर तीन की मौत

पुलिस ने जख्मी हुए बस यात्रियों को सीएचसी ले जाकर इलाज कराया। वह मामूली जख्मी थे। ट्रैक्टर चालक मोंटी को भी सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज शाहजहांपुर भेज दिया गया। बताया गया कि ट्रैक्टर चालक की हालत बेहद गंभीर थी, उसकी स्थिति मरणासन्न थी। उसे खतरे में बताया गया। बस चालक फरीदपुर के मुनिंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बस में फंसे चालक को बामुश्किल निकाला।

बस टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में गिरी थी। पास में लकड़ी की ठेकी थी, जिसकी वजह से बस पलटी नहीं। इसके बाद वह अपने विभिन्न माध्यमों से वापस घरों को बरेली चले गए। बता दें कि गुरुवार सुबह कटरा में हरिद्वार से प्रयागराज जा रही एक मिनी बस लावारिस सांड़ से टकरा कर पलट गई थी, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें