Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Budget Yogi government will give scooties to meritorious girl students in UP

UP Budget: अब यूपी में भी मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, योगी के बजट में बड़ा ऐलान

यूपी सरकार ने बुधवार यानी 20 फरवरी को बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं छात्राओं को स्कूटी दिए जाएंगा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
UP Budget: अब यूपी में भी मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, योगी के बजट में बड़ा ऐलान

यूपी सरकार ने बुधवार यानी 20 फरवरी को बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रामचरित मानस की चौपाई पढ़ते हुए अपना संबोधन शुरु किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। योगी सरकार ने अपने बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की भी घोषणा की है।

यूपी सरकार ने छात्राओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दिए जाएंगे। वित्त मंत्रीने कहा कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किए जाने हेतु 400 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा विंध्यांचल धाम मंडल में मां विंध्यावासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये धनराशि प्रस्तावित है। वहीं प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु 50 करोड़ रुपये , जबकी राजकीय महाविद्यालयों के निर्माणधीन भवनों को पूरा करने के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित है।

इसके अलावा, यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को कवर किया गया है। ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु बीसी सखी योजना के तहत 39556 बीसी सखी द्वारा कार्य करते हुए 31103 करोड़ रुपये से अधिक वित्तीय लेन-देन किया गया। वहीं, 83.38 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। लखपति महिला योजना के तहत 31 लाख से अधिक दीदियों का चुना गया है वहीं, 2 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी बजट में तोहफे ही तोहफे, 4 एक्सप्रेसवे, स्कूटी, स्मार्ट सिटी और ये ऐलान भी

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सह शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण, बालिकाओं का सशक्तिकरण, मीना मंच, आत्मरक्षा, प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण समेत अन्य गतिविधियों को क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस योजना के तहत बांटे गए 49.86 स्मार्टफोन/ टैबलेट

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 49.86 लाख स्मार्टफोन/ टैबलेट बांटे जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के पास ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चलाई जा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत 2024-25 में 54833 अभ्यर्थियों को शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु योजित किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें