Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Budget 2025-26 Big announcement for youth interest free loan Yogi government will also give smartphones and tablets

UP Budget: युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान, ब्याजमुक्त लोन; स्मार्टफोन-टैबलेट भी देगी योगी सरकार

  • योगी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का आठवां बजट पेश किया। आठ लाख 736 करोड़ के इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कई बड़ी घोषणाएं की है। इस बजट में युवाओं को लेकर भी ऐलान किए गए हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
UP Budget: युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान, ब्याजमुक्त लोन; स्मार्टफोन-टैबलेट भी देगी योगी सरकार

UP Budget 2025-2026: योगी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का आठवां बजट पेश किया। आठ लाख 736 करोड़ के इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कई बड़ी घोषणाएं की है। इस बजट में युवाओं को लेकर भी ऐलान किए गए हैं। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं को ब्याजमुक्त ऋण भी योगी सरकार उपलब्ध करवाएगी। वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 49.86 लाख स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-2026 में इस योजना के तहत लाखों युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के समीप ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि यूपी के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-2025 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की गई है। यह अपने तरह की पहली योजना है जिसमें सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को गारण्टी मुक्त एवं ब्याज मुफ्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 01 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना किए जाने का लक्ष्य है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें