Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Nagar Nigam fake Job Offer Criminal took 2 lakh 50 thousand rupees

बरेली नगर निगम में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, रकम वापस मांगने पर मारपीट

  • एजाजनगर गौटिया निवासी अबरार का कहना है कि मोहल्ले के सैयद निजाम ने नगर विकास मंत्रालय और सचिवालय में अपनी पहुंच बताकर उनकी बेटी निशा की नगर निगम में नौकरी लगवाने की बात कही थी। फरवरी 2023 में उन्होंने निजाम व दो अज्ञात लोगों को ढाई लाख रुपये दिए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSat, 22 Feb 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
बरेली नगर निगम में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, रकम वापस मांगने पर मारपीट

बरेली नगर निगम में युवती की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख की ठगी कर ली गई। मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। पुलिस जांच कर रही है। एजाजनगर गौटिया निवासी अबरार का कहना है कि मोहल्ले के सैयद निजाम ने नगर विकास मंत्रालय और सचिवालय में अपनी पहुंच बताकर उनकी बेटी निशा की नगर निगम में नौकरी लगवाने की बात कही थी। फरवरी 2023 में उन्होंने निजाम व दो अज्ञात लोगों को ढाई लाख रुपये दिए तो आरोपियों ने दस अप्रैल 2023 को उनकी बेटी को नियुक्तिपत्र दे दिया। उनकी बेटी नियुक्ति पत्र लेकर नगर निगम पहुंची तो पता चला कि वह फर्जी है।

उन्होंने निजाम से कहा तो उसने बहाना बना दिया और झांसा दिया कि मेडिकल बनवा लो, तीन-चार माह बाद दोबारा जाना नौकरी लग जाएगी। नौकरी न मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो थाने में समझौता हुआ और पांच जुलाई 2024 तक रकम लौटाने का वादा किया। गारंटी के तौर पर दो चेक भी दिए लेकिन आरोपी उन्हें सिर्फ सवा लाख रुपये ही दिए। बाकी रकम मांगने पर दस फरवरी को आरोपियों ने उनसे मारपीट की। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:कॉलेज से लौट रही छात्रा पर कातिलाना हमला, धारदार हथियार से गर्दन पर वार

उधार लेकर हड़पे 4.80 लाख रुपये

इंटरनेशनल सिटी निवासी बालजीत कश्यप ने थाना बिथरी में रघुनगर नई दिल्ली निवासी मनोज गुप्ता, उसकी पत्नी ममता और शाहजहांपुर में थाना सिधौली के गांव मुड़िया पवार के शिवम गुप्ता पर रिपोर्ट लिखाई है। बालजीत का कहना है कि उनके बेटे अभिषेक का शिवम गुप्ता से मिलना जुलना था। शिवम की बहन ममता व बहनोई मनोज ने कहा कि उन्होंने विदेश से सामान मंगाने के लिए दिल्ली में टेंडर डाला है।

उसने साढ़े आठ लाख रुपये जमा कर दिए हैं और डेढ़ लाख रुपये कम पड़ रहे हैं। इस पर उन्होंने आरोपियों को सीबीगंज के भगवान दास से मिलवाया तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये उधार दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस खर्च की बात कहकर 3,30 लाख रुपये उनसे भी ले लिए। अब आरोपी वह रकम वापस नहीं कर रहे हैं और तकादा करने पर गालीगलौज व धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें