मुस्लिम युवक के तीन हत्यारोपियों की राजस्थान में तलाश, ऑनलाइन डिलीट हो गया मौत के बाद का वीडियो
यूपी के आगरा में शिल्पग्राम (ताजगंज) के निकट बुधवार की रात ताजनगरी फेस वन में हुए गुलफाम हत्याकांड की गुत्थी कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात को ताजगंज क्षेत्र के एक गांव के तीन युवकों ने अंजाम दिया था। घटना के बाद तीनों हत्यारोपी पुलिस के भय से प्रदेश छोड़कर फरार हो गए हैं।

यूपी के आगरा में शिल्पग्राम (ताजगंज) के निकट बुधवार की रात ताजनगरी फेस वन में हुए गुलफाम हत्याकांड की गुत्थी कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात को ताजगंज क्षेत्र के एक गांव के तीन युवकों ने अंजाम दिया था। घटना के बाद तीनों हत्यारोपी पुलिस के भय से प्रदेश छोड़कर फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की एक टीम राजस्थान भेजी गई है। हत्यारोपियों के एक साथी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में हत्या की वजह वह पुराना विवाद बता रहा है।
संजय कालोनी, ताजगंज निवासी गुलफाम की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या की गई थी। गुलफाम अपने चचेरे भाई शाहिद अली के चिकिन बिरयानी रेस्टोरेंट में काम करता था। बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। हमलावरों ने एक गोली गुलफाम के चचेरे भाई सैफ अली को भी मारी थी। गोली उसके कंधे से रगड़ते हुए निकल गई थी। गुलफाम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर हत्यारोपियों की पहचान की है। हत्यारोपी एक बाइक पर आए थे। घटना से पहले एक युवक ने रेकी भी की थी। पुलिस हत्यारोपियों के घर तक पहुंची, तब तक वे फरार हो चुके थे। जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सूत्रों की मानें तो हत्यारोपी राजस्थान भाग गए हैं। पुलिस से बचने के लिए मोबाइल बंद कर रखे हैं। अपने साथियों से भी संपर्क नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने उनके एक साथी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्यारोपियों के दोस्त भी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक जगह दबिश दी। एक भी युवक अपने घर नहीं मिला। गुरुवार की सुबह सभी अपने घरों से बिना बताए कहीं चले गए। मुख्य आरोपियों के घरों में ताला बंद है। उनके परिजन भी फरार हैं।
इंस्टा आईडी से डिलीट हुआ वीडियो
हत्याकांड के एक घंटे बाद एक इंस्टा आईडी से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घिनौनी साजिश रची गई थी। पुलिस को इस वीडियो की जानकारी गुरुवार की सुबह करीब दस बजे हुई थी। इंस्टा आईडी से वीडियो डिलीट हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में मेटा को भी मेल भेजा था। वारदात को अलग दिशा में ले जाने के सोशल मीडिया पर जारी प्रयासों के मद्देनजर पुलिस सक्रिय और सख्त रही। जुमा की नमाज के दौरान भी सतर्कता बरती गई।
सामने आए तो पहचान लूंगा हमलावरों कोः सैफ
बुधवार की रात अज्ञात बाइक सवारों की फायरिंग में घायल हुए सैफ अली को पुलिस ने रिश्तेदारी में भेज दिया है। एसीपी अरीब अहमद के मुताबिक, पुलिस ने जब वायरल वीडियो दिखाया तो वह बोला कि हमलावर यही हैं? अभी ठीक से बताना मुश्किल है लेकिन सामने आने पर मैं उन्हें पहचान लूंगा। सैफ ने पुलिस से कहा है कि वह वारदात के समय घबराया हुआ था। एक हमलावर को ही बेहद करीब से देखा है, अन्य हमलावरों के चेहरे ठीक से नहीं देख पाया। सामने आने पर पहचान सकता हूं। हालांकि सोशल मीडिया पर मुद्दा सरगर्म होने के कारण पुलिस सैफ की मीडिया से दूरी बनाए हुए है।