बेकाबू बाइक पिलर से टकरा दो जख्मी
Unnao News - चकलवंशी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पिलर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक, प्रकाश और अजीत, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया...

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर मंगलवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पिलर में टकरा कर पलट गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गए। मुरव्वतपुर गांव के रहने वाले सुखदेव का बेटा प्रकाश मंगलवार देर रात बाइक से गांव के ही साथी अजीत पुत्र मथुरा के साथ कस्बा आसीवन घरेलू सामान खरीदने के लिए जा रहा था। अभी वह कस्बा आसीवन के पास ही पहुंचा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर पिलर में टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।