शवों के गांव पहुंचने पर मची चीख-पुकार
Unnao News - नवई के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के फरहदपुर गांव में एक सड़क हादसे में मां, बेटी और देवर की मौत हो गई। डंपर की टक्कर से हुए इस हादसे ने गांव में शोक का माहौल बना दिया। मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार...

नवई। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के फरहदपुर गांव के निकट मंगलवार सड़क हादसे में बाइक सवार मां, बेटी सहित देवर की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव गांव पहुंचने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों को देख मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई। रात परिजनों ने गांव स्थित खेत पर तीनों शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बुधवार घर में परिजनों की सिसकियां गूंजती रही। गांव में सन्नाटा पसरा रहा और घर में चूल्हा तक नहीं जल सका। उधर, घटना की जानकारी पर सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ओहरापुर कौड़िया गांव के रहने वाले अंकित की पत्नी रंगीता अपनी बेटी आकृति की दवा लेकर देवर गौरव के साथ बाइक से मंगलवार सुबह आते समय फरहदपुर अस्पताल के पास डंपर ने टक्कर मार रौंद दिया था। हादसे में रंगीता व मासूम तथा देवर की मौत होने पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजन को सौंप दिया था। मंगलवार रात शव गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया। उसके बाद आसपास के गांव के ग्रामीणों का गांव में तांता लगा रहा। एक परिवार के तीन शव घर पहुंचे तो परिजन ही नहीं मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई। उधर परिजन मंगलवार को देर शाम गांव से 4 सौ मीटर दूर खेत में तीनों शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के दूसरे दिन भी गांव में ग़म का माहौल व्याप्त रहा। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। बुधवार लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। मृतका के ससुर वंशीलाल ने हसनगंज कोतवाली में डंपर चालक के विरुद्ध तहरीर देकर चालक से लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर संदीप शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता लगा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।