Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tragic accident Auraiya Temple collapsed as soon as tractor hit pillar two sisters and brother died under debris

यूपी में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर के पिलर से टकराते ही मंदिर ढहा, दो बहन और भाई की दबकर मौत

  • औरैया में दर्दनाक हादसा हो गया। मढहामाछीझील गांव में चने की मड़ाई करते समय ट्रैक्टर मन्दिर के पिलर से टकरा गया, जिससे मन्दिर भरभराकर ढह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बिधूना (औरैया)Sat, 19 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर के पिलर से टकराते ही मंदिर ढहा, दो बहन और भाई की दबकर मौत

यूपी में औरैया में दर्दनाक हादसा हो गया। मढहामाछीझील गांव में चने की मड़ाई करते समय ट्रैक्टर मन्दिर के पिलर से टकरा गया, जिससे मन्दिर भरभराकर ढह गया। हादसे में मंदिर के चबूतरे पर बैठे एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे को हटाया और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों दो बच्चों के मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की सैफई ले जाते समय मौत हो गई। एक घायल को सैफई रेफर किया गया है।

मढहामाछीझील गांव निवासी अजय पाल सेंगर पुत्र हरनाम सिंह खेती किसानी करते हैं। शनिवार को अपनी पुत्रियों कजरी, साक्षी व पुत्र रौनक के साथ गांव में बने हनुमान मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे। मंदिर के पास ही ट्रैक्टर चने की फसल की मड़ाई कर रहा था। ट्रैक्टर की मड़ाई करते समय अचानक ट्रैक्टर मंदिर के पिलर से टकरा गया। जिससे पिलर के साथ मंदिर भरभराकर ढह गया। चबूतरे में बैठे सभी लोग मंदिर के मलबे से दब गए।

चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी को मलबे से निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना ले आए, जहां चिकित्सकों ने कजरी व रौनक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजयपाल व साक्षी को सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में साक्षी की भी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर कोतवाल रवि श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजीत आर शंकर, तहसीलार जितेश वर्मा ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचकर घटना की जानकारी ली। राजस्व कानूनगो स्वदेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल रश्मी राठौर ने भी हादसे की जानकारी ली। बताया गया कि मढहामाछीझील में कस्बा बिधूना निवासी चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने लगभग 30 वर्ष पूर्व हनुमान मन्दिर की स्थापना की थी। बाद में जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक मढहामाछीझील गांव पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में भाई व दो बहन की मौत से गांव में भी शोक का माहौल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें