Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Those who go to Maha Kumbh with ill intentions will suffer misfortune Yogi lashed out at opposition assembly

महाकुंभ में दुर्भावना से जाने वालों की होगी दुर्गति, विधानसभा में विपक्ष पर बरसे योगी

  • यूपी विधानसभा में बजट सत्र के सातवें दिन सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बोले रहे सीएम योगी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अयोध्या के बारे में भी उन्होंने बहुत सी बातें कीं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में दुर्भावना से जाने वालों की होगी दुर्गति, विधानसभा में विपक्ष पर बरसे योगी

यूपी विधानसभा में बजट सत्र के सातवें दिन सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बोले रहे सीएम योगी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अयोध्या के बारे में भी उन्होंने बहुत सी बातें कीं। अच्छा लगा कि आपने महाकुंभ, सनातन परंपरा और अयोध्या धाम को स्वीकार किया। सीएम योगी बोले, मान्यता यही है कि समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है तो उसे धर्म की याद आती है। महाकुंभ की चर्चा के बीच सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे। सीएम योगी बोले, महाकुंभ में विश्वस्तरीय सुविधा नहीं होती तो 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इसका हिस्सा नहीं बनते। महाशिवरात्रि तक 65 करोड़ की संख्या पार होगी। महाकुंभ में मुस्लिमों के रोक वाले नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में किसी जाति को रोका नहीं गया था। हमने कहा था कि जो सद्भावना से जाएगा तो जाए

जो सद्भावना से नहीं दुर्भावना से जाएगा तो उसकी दुर्गति जरूरी होगी जो अगर उसने अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास किया। 2013 में आयोजित किए गए कुंभ पर चर्चा करते हुए सीएम योगी बोले, वैश्विक आयोजन पर कहा कि हमने समाजवादी पार्टी की तरह आस्था से खिलवाड़ नहीं किया। आपके मुख्यमंत्री के समय फुरसत नहीं थी कि वहां की समीक्षा कर सकें। एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभारी बनाया था। मैं लगातार समीक्षा कर रहा था। यही कारण है कि 2013 के कुंभ में जो भी गया अव्यवस्था दिखाई दी। प्रदूषण दिखाई दिया, स्नान करने लायक जल नहीं था। मारिशस के प्रधानमंत्री ने स्नान करने से ही इनकार कर दिया था। इस बार देश दुनिया का कोई व्यक्ति नहीं है जो न आया हो। दुनिया के तमाम देशों से जुड़े लोग आए। 74 देशों के हेड आफ मिशन भी आए।

ये भी पढ़ें:बृजेश की टिप्पणी पर सदन में सपा का भारी हंगामा, स्पीकर ने कार्यवाही से हटाई बात

सनातनी हो गए समाजवादी, सुनकर अच्छा लगा

विधानसभा सदन को संबोधित कर रहे सीएम योगी बोले, मैं नेता प्रतिपक्ष की बातों को ध्यान से सुन रहा था, उन्होंने बहुत से मुद्दों पर ध्यान दिलाया है। मुझे अच्छा लगा कि नेता प्रतिपक्ष समाजवादी से सनातनी हो गए हैं। आप संविधान की प्रति लेकर घुमते हैं लेकिन सांविधानिक पदों पर बैठे लोगों के प्रति आपका दृष्टिकोण क्या है, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हमने देखा है। राज्यपाल के खिलाफ जो व्यवहार किया जा रहा था क्या संविधानिक है, अगर हां तो असंवैधानिक क्या है। आप लोग भाषण बहुत देते हैं लेकिन आपके विचार देखना हो तो समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल का हैंडल देखा जा सकता है, उसे देखकर कोई भी सभ्य समाज का व्यक्ति लज्जा से भर सकता है। राधाकृष्णन ने कहा था कि मानव का मानव होना एक उपलब्धि है। मानव का दानव होना उसकी पराजय है।

ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 27 फरवरी तक ‘VIP दर्शन’ पर लगी रोक

मानव का महामानव होना उसकी विजय है। मान्यता है कि महर्षि कश्यप की दो रानियां थीं। एक से देव और दूसरे से दानव हुए। केवल कर्म व्यवहार ही आपको देव और दानव बनाता है, जो दिनचर्या में व्यस्त है वह मानव है, जो व्यवस्था में विश्वास नहीं करता है वह दानव, जो परमार्थ के प्रति काम करता है वह महामानव होता है। यह तीन श्रेणियां हमें बहुत कुछ प्रेरणा देती हैं। सीएम योगी आगे बोले, मैं बुद्ध को भी मानता हूं, जैन को भी मानता हूं, सभी तीर्थंकर का सम्मान करता हूं। सभी जैन तीर्थ स्थलों का भी पुनरुद्धार कर रहे हैं। बौद्ध, जैन, सिख सभी धर्म का हम सम्मान करते हैं। 26 सितंबर की तिथि वीर बाल दिवस के रूप में घोषित की है। पहली बार गुरुवाणी का पाठ मुख्यमंत्री आवास में निरंतर हो रहा है। करीब पंथी, रविदासी परंपरा, मर्हषि वाल्मीकि या भारत में जन्मी हर उस उपासना विधि, जिससे सनातन धर्म को मजबूती मिलती हो, सभी के प्रति सम्मान का भाव है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें