Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There will be power cuts seven hours for seven days Lakhimpur Kheri supply will be stopped in different areas

यूपी के इस शहर में सात दिन तक सात घंटे होगी बिजली कटौती, अलग-अलग क्षेत्रों में बंद होगी सप्लाई

  • लखीमपुर खीरी में सात दिन सात घंटे बिजली विभाग फिर से कटौती करने जा रहा है। शहर में बिजली महकमा लाइन बदले, केबल डालने और खंभे लगाने का काम करा रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSun, 19 Jan 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में सात दिन तक सात घंटे होगी बिजली कटौती, अलग-अलग क्षेत्रों में बंद होगी सप्लाई

यूपी के लखीमपुर खीरी में सात दिन सात घंटे बिजली विभाग फिर से कटौती करने जा रहा है। शहर में बिजली महकमा लाइन बदले, केबल डालने और खंभे लगाने का काम करा रहा है। इसके चलते शहर में रविवार से सात दिन अलग अलग क्षेत्रों में बिजली सप्लाई को दिन में बंद रखा जाएगा। अधिशासी अभियंता शैल़ेद्र कुमार ने बताया कि शहर में जर्जर तार और बिजली लाइन बदलने के साथ खंभे लगाने का काम चल रहा है। विभाग बिजली कटौती का नया रोस्टर जारी कर दिया है। रविवार 19 जनवरी से 25 जनवरी तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली कटौती का नया रोस्टर जारी किया है।

रविवार को हाथीपुर, टीचर्स कालोनी, इस्लामनगर, सुभाषनगर, कानौजिया कालोनी, नौरंगाबाद, ईदगाह, देवकली रोड कटौजी रहेगी। सोमवार को मेलारोड, गोटैयाबाग, गांधीनगर, राजगढ़, रामनगर, मलेरिया आफिस, जोडी बंगला, बेहजम रोड, शिव कालोनी में बिजली काटौती रहेगी।मंगलवार को रामापुर, शिवपुरी, बल्देवनगर, छाउछ, हिदायतनगर, भंसडिया रेलवे क्रासिंग में कटौती रहेगी।

बुधवार को इस्लामनगर, वात्सल्य अस्पताल, कानौजिया कालोनी, ईदगाह, नौरंगाबाद, हाथीपुर, शहपुरा कोठी, देवकाली रोड में कटौती रहेगी। गुरुवार को उदयपुर, शिवकालोनी, गोटैयाबाग, राजगढ़, मेलामैदान, बेहजमरोड, शिव कालोनी में बिजली कटेगी। शुक्रवार को बल्देवनगर, गोलारोड, छाउछ, शिवपुरी, रामापुर, हिदायतनगर, भंसडिया में कटोजी रहेगी। शनिवार को कानौजिया कालोनी, ईदगाह, नौरंगाबाद, शहपुरा कोठी, हाथीपुर, संकटादेवी, देवकली रोड में कटौती रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें