Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़take 2 lakhs and leave me after love marriage husband left his wife questioned her character pradhan gave threat

'2 लाख लो और पीछा छोड़ो', लव मैरेज के बाद पत्‍नी को बदचलन बता छोड़ा; प्रधान से दिलवाई धमकी

  • युवती के मुताबिक आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। वह युवक के साथ तीन साल लिव इन में रही। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो युवक ने कहा कि इस स्थिति में घर वाले शादी के लिए राजी नहीं होंगे और झांसा देकर गर्भपात करा दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरSun, 26 Jan 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
'2 लाख लो और पीछा छोड़ो', लव मैरेज के बाद पत्‍नी को बदचलन बता छोड़ा; प्रधान से दिलवाई धमकी

Husband-Wife Story: कानपुर के गोविंदनगर निवासी दलित युवती से दूसरी जाति के एक युवक ने पहले प्रेम विवाह किया और फिर बाद में बदचलन होने का आरोप लगाकर छोड़ दिया। इतना ही नहीं युवक के गांव के प्रधान ने दो लाख रुपये लेकर पीछा छोड़ने के लिए धमकाया भी। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

24 वर्षीय युवती के मुताबिक, नरवल के जरकला गांव निवासी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। वह युवक के साथ तीन साल लिव इन में रही। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो युवक ने कहा कि इस स्थिति में घर वाले शादी के लिए राजी नहीं होंगे और झांसा देकर गर्भपात करा दिया।

इसके बाद नवबंर 2024 में मंधना के बगदौधी स्थित आर्य समाज मंदिर में हम दोनों ने शादी कर ली और हिंदू विवाह रजिस्टर जोन तीन में इसे दर्ज भी करा दिया। आरोप है कि इसी दौरान दोनों के परिजनों में विवाद हो गया तो युवक ने कहा कि वह जल्द ही उसे विदा करा कर अपने घर ले जाएगा। बाद में जाति सूचक गालियां देते हुए चरित्र पर सवाल खड़ा करने लगा, और घर ले जाने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि इसके बाद पति ने अपने गांव के प्रधान से फोन करवाया। प्रधान ने दो लाख रुपये लेकर पीछा छोड़ने को कहा। न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है गोविंदनगर थाने में सुनवाई नहीं हुई तो महिला थाने में शिकायत की। वहां के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज हुई। गोविंदनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक व ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें