Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Stones were pelted on police who reached mosque to resolve dispute over platform inspector and constable were injured

मस्जिद में चबूतरे विवाद पर पहुंची पुलिस पर पथराव, दरोगा और सिपाही लगी चोट; 20 गिरफ्तार

  • सीतापुर जिले में मस्जिद के चबूतरे को लेकर दो पक्षों (दोनों मुस्लिम) में विवाद हो गया। बहस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। प्रधान पक्ष लतीफ व उवैद पक्ष के लोग आपस में गाली गलौज करने लगे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 23 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
मस्जिद में चबूतरे विवाद पर पहुंची पुलिस पर पथराव, दरोगा और सिपाही लगी चोट; 20 गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर जिले में मस्जिद के चबूतरे को लेकर दो पक्षों (दोनों मुस्लिम) में विवाद हो गया। बहस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। प्रधान पक्ष लतीफ व उवैद पक्ष के लोग आपस में गाली गलौज करने लगे। दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। मामला यहां तक बढ़ा कि घरों में घुसकर पथराव और मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की तो दोनों पक्ष उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही चोटिल हुए हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर का है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद में चबूतरे को लेकर हो रहे विवाद की सूचना पर उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विवाद को रोकने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस का हस्तक्षेप दोनों पक्षों को नागवार लगा। एक राय होकर दोनों पक्षों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह,कांस्टेबल विनोद कुमार तथा कांस्टेबल योगेश सिकरवार चोटिल हो गए। बढ़ते बवाल की सूचना पाकर थाने से अतिरिक्त फोर्स पहुंची और बलवा कर रहे 20 आरोपियों को मौके से दबोच लिया जबकि कुछ लोग भाग गये। घायल उपनिरीक्षक की तहरीर पर जानलेवा हमले सहित अन्य गंभीर धाराओं में 21 नामजद लोगों व दो दर्जन अज्ञात लोगों के सेवन सीएलए सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख गया है।

मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद आफाक पुत्र मुन्ना, मोहम्मद सोहेल पुत्र फारूक, वारिस अली पुत्र जाबिर अली, मोइन अहमद पुत्र असगर अली, चांद बाबू पुत्र मुस्ताक अहमद, मोहम्मद अमन पुत्र अब्दुल सलाम, अरशद पुत्र अब्दुल लतीफ, स्वालहीन पुत्र इस्लाम, शाकिर अली पुत्र जहूर, मोहम्मद यूनुस पुत्र शमसुद्दीन, मोहम्मद इमरान पुत्र खुर्शीद, जियाउलहक पुत्र अब्दुल लतीफ, अतीब पुत्र फकरुद्दीन, एहतिशाम पुत्र जब्बार, उवैद पुत्र मतीन, सुहेल पुत्र सदरूद्दीन, मोहम्मद आदिल पुत्र रफीक, दानिश पुत्र सदरूद्दीन, मुशीर पुत्र महबूब, आंसू उर्फ रईस पुत्र मकबूल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें