Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sp mp awadhesh prasad was seen reciting hanuman chalisa at his home during voting in milkipur by election

मिल्‍कीपुर में मतदान के बीच राममय हुए अवधेश प्रसाद, हाथ में हनुमान चालीसा ले पाठ करते दिखे

  • सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने में हाथ में हनुमान चालीसा लिए पाठ करते नज़र आ रहे हैं। सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्‍कीपुर उपचुनाव में सपा के उम्‍मीदवार हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
मिल्‍कीपुर में मतदान के बीच राममय हुए अवधेश प्रसाद, हाथ में हनुमान चालीसा ले पाठ करते दिखे

Milkipur Vidhan Sabha By-Election: उत्‍तर प्रदेश की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने में हाथ में हनुमान चालीसा लिए पाठ करते नज़र आ रहे हैं। सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्‍कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार हैं।

वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। इसमें सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्‍या के इनायत नगर स्थित अपने घर में पूजा के लिए बैठे दिख रहे हैं। सांसद के घर के इस कोने में देवी-देवताों के सथ हनुमान जी एक बड़ी तस्‍वीर लगी है। सांसद उसके सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते दिख रहे हैं। बता दें कि मिल्‍कीपुर सीट से 2022 के चुनाव में अवधेश प्रसाद ही जीते थे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्‍होंने इस सीट से इस्‍तीफा दे दिया था। उसके इस्‍तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसी वजह से इस पर उपचुनाव हो रहा है।

ये भी पढ़ें:मिल्‍कीपुर में मतदान के बीच BJP-SP में आरोप-प्रत्‍यारोप, सांसद ने किया ये दावा

सपा से उम्‍मीदवार बने अपने बेटे अजीत प्रसाद को जिताने के लिए सांसद अवधेश प्रसाद ने पूरी ताकत लगाई हुई थी। पिछले दिनों सांसद का रोने का एक वीडियो वायरल हुआ था। एक युवती की हत्‍यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सांसद ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेन्‍स बुलाई थी। जैसे ही कैमरे ऑन हुए सांसद फूट-फूट कर रोने लगे थे। युवती की हत्‍या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर‍ लिया।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर के 'धर्मयुद्ध' में योगी, अखिलेश का इम्तिहान; दोनों ने संभाला मोर्चा

मतदान के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप जारी

मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच भाजपा और सपा के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर सपा सुबह से ही ईवीएम मशीनों की खराबी और कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी के आरोप लगा रही है वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी सपा प्रत्‍याशी पर सांसद पिता के रसूख का गलत इस्‍तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों ओर से चुनाव आयोग से निष्‍पक्ष चुनाव कराने की मांग की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें