New Residential Girls School in Ubhbha Village to Start Classes This July उभ्भा आश्रम पद्धति विद्यालय में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNew Residential Girls School in Ubhbha Village to Start Classes This July

उभ्भा आश्रम पद्धति विद्यालय में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल ब्लाक के उभ्भा गांव में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय(आश्रम पद्धति) आवासीय बालिका

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
उभ्भा आश्रम पद्धति विद्यालय में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल ब्लाक के उभ्भा गांव में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय(आश्रम पद्धति) आवासीय बालिका विद्यालय में इसी सत्र (जुलाई) से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। विद्यालय में बनकर तैयार छात्रावास ब्लाक ए को हैंडओवर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भवन में बचे हुए शेष काम को भी जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश कार्यदायी संस्था को विभाग की तरफ से दिया गया है। घोरावल ब्लाक के उभ्भा गांव में राजकीय आश्रम पद्धति जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का 39.53 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। वर्ष 2022 से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

कार्यदायी संस्था यूपी सीडको को वर्ष 2024 तक विद्यालय का निर्माण पूरा करना था। लेकिन काफी धीमी गति से काम होने के चलते समय से कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। विद्यालय में 490 छात्राओं को आवासीत रहकर पढ़ाई करने की व्यवस्था है। विद्यालय में सीबीएसई की तर्ज पर कक्षा छह से 12 तक संचालित किया जाना है। कार्यदायी संस्था के लापरवाही के चलते अब तक काम पूरा नहीं हो सका। लेकिन विभाग की तरफ से इसी सत्र में जुलाई माह से विद्यालय का संचालन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको देखते हुए विभाग ने जिस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, समाज कल्याण विभाग उसे हैंडओवर कराकर कक्षा छह से आठ तक कक्षाएं संचालित करने की तैयारी में है। छात्रावास ब्लाक ए का निर्माण पूरा हो गया है। इसको हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मेस, प्रिंसिपल आवास को भी पूरा कराते हुए हैंडओवर कराया जाएगा। इन आवासों का प्लास्टर, दीवार जुड़ाई, टाइल्स, सिवर, पानी की टंकी आदि की व्यवस्था शीघ्र करते हुए भवन को चालू करते हुए विद्यालय में पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। उम्भा गांव में आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रावास ब्लाक ए में 300 छात्राओं को आवासीय की व्यवस्था है। इस सत्र से अभी कक्षा छह से आठ तक के 210 छात्राओं का दाखिला कराते हुए पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। पढ़ाई शुरू कराने के लिए कार्यदायी संस्था को मेन गेट से लेकर किचन, हास्टल तक अस्थाई सड़क बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिससे की छात्राओं को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो सके। उभ्भा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रावास ब्लाक ए को हैंडओवर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा छह से आठवीं तक की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को बचे हुए काम को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। - रमाशंकर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।