Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsProtests Against US Treatment of Indian Exiles Led by Upendra Chaturvedi

भारतीयों के साथ अमेरिका में दुर्व्यवहार की निंदा, ज्ञापन

Siddhart-nagar News - बांसी में आजाद अधिकार सेना के जिला प्रभारी उपेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में भारतीय निर्वासितों के साथ अमेरिका में किए गए गलत व्यवहार के विरोध में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 11 Feb 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
भारतीयों के साथ अमेरिका में दुर्व्यवहार की निंदा, ज्ञापन

बांसी। आजाद अधिकार सेना के जिला प्रभारी उपेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में अमेरिका में भारतीय निर्वासितों के साथ किए गए गलत व्यवहार के विरोध में जिला मुख्यालय पर भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। कहा कि अमेरिका ने जिस प्रकार भारतीय निर्वासितों को भेजे जाने के क्रम में मानवाधिकारों का खुला उलंघन व बर्बर एवं अमानवीय आचरण किया, वह पूरी तरह सामने आ चुका है। ऐसे अवसर पर देश की अस्मिता और प्रतिष्ठा के साथ खड़े होने की जगह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उल्टे खुलकर अमेरिका का बचाव किया और उनके कार्यों को सही ठहरने का प्रयास किया जो बेहद निंदनीय है। अमेरिका के कुकृत्यों का इस प्रकार बचाव करने वाले एस जयशंकर को विदेश मंत्री के पद से तत्काल हटाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर जितेंद्र पांडेय, राहुल गौतम, शिवशंकर सिंह, अनूप पांडेय, रामकेश विश्वकर्मा, शंभू प्रसाद, विकास चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें