SSB DIG Inspects Nepal Border and Launches Friendly Volleyball Match सैनिक सम्मेलन एवं भारत-नेपाल मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSSB DIG Inspects Nepal Border and Launches Friendly Volleyball Match

सैनिक सम्मेलन एवं भारत-नेपाल मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन

Shravasti News - श्रावस्ती में, एसएसबी के उप महानिरीक्षक वी विक्रमण ने नेपाल सीमा का निरीक्षण किया और भारत-नेपाल मैत्री वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने जवानों से संवाद किया और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 30 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
सैनिक सम्मेलन एवं भारत-नेपाल मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन

श्रावस्ती,संवाददाता। एसएसबी के उप महानिरीक्षक वी विक्रमण ने नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भारत नेपाल मैत्री वालीबाल मैच का शुभारंभ किया। उप महानिरीक्षक ने भ्रमण के साथ-साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें जवानों से संवाद करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना एवं उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही पहलगाम में हुई घटना को देखते हुए जवानों को भारत-नेपाल सीमा पर अत्यंत सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नेपाल से आने जाने वाले नागरिकों को सत्यापन करने के पश्चात ही आने जाने देने का निर्देश दिया और मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों को प्रभावी रूप से रोकने के लिए सतत निगरानी का निर्देश दिया। इस दौरान बुधवार को सशस्त्र सीमा बल और नेपाल एपीएफ के बीच एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया। खेल के दौरान दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में एसएसबी की टीम ने नेपाल एपीएफ को 2-0 से पराजित किया। कार्यक्रम के दौरान समवाय प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र शर्मा, नेपाल एपी एफ से उप निरीक्षक बिजेन्द्र राणा व अन्य जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।