Illegal Construction on Ghassouli Road Residents Demand Action Against Encroachers अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग, डीएम को भेजा पत्र, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIllegal Construction on Ghassouli Road Residents Demand Action Against Encroachers

अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग, डीएम को भेजा पत्र

Shamli News - कस्बे के घसौली मार्ग पर अवैध निर्माण के खिलाफ आधा दर्जन लोगों ने उपजिला अधिकारी को शिकायत दी है। उन्होंने 52 फुट रास्ते पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 15 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग, डीएम को भेजा पत्र

कस्बे के घसौली मार्ग पर रास्ते पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले में आधा दर्जन लोगों ने उपजिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को उप जिलाधिकारी कैराना को आधा दर्जन लोगों ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कस्बे से गाव इस्लामपुर घसौली जाने वाले 52 फुट रास्ते पर कई लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया है। पूर्व में भी पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत कर अवैध निर्माण कार्य रुकवाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और आरोपियों को चेतावनी दी थी।

पुलिस की चेतावनी के बाद भी उक्त आरोपियों ने रात्रि के समय अवैध निर्माण करते हुए लेटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान सभी लोगों ने उप जिलाधिकारी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शिकायत करने में बदरुजमा, विजयपाल सैनी, रविंद्र कुमार, साउदखान,रजाउला खान, बबलू अमित कुमार, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।