मार्ग अवरूद्ध कर कई लोगो ने बाइक सवार के साथ की मारपीट
Shamli News - गांव किवाना के समीप ईंट भट्ठे के मुनीम ने कई युवकों पर मारपीट और मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी चार युवकों ने उसे...

थाना क्षेत्र गांव किवाना के समीप ईंट भट्ठे के मुनीम ने कई लोगों पर मार्ग अवरुद्ध कर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट कला निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह गांव किवाना ईंट भट्ठे पर मुनीम है और रोजाना शाम के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जाता है। मंगलवार की देर शाम पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नहर पटरी से अपने घर जा रहा था। आरोप है कि मार्ग पर ईंट व पत्थर पड़े हुए थे पीड़ित ने जैसे अपनी मोटरसाइकिल धीमी कर पत्थर हटाने का प्रयास किया तो गन्ने के खेत से चार युवक निकले और आते ही पीड़ित के साथ लाठी-डंडों से मारना-पीटना शुरू कर दिया।
शौर शराबा होने पर सभी आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बुधवार को गांव खंद्रावली निवासी गुलफाम एवं आलम सहित दो अज्ञात के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।