Uttar Pradesh Culture Department Launches Theatre Workshops Across 75 Districts मंथन आर्ट्स सोसायटी के सहयोग से 15 दिवसीय नाट्य निर्देशन कार्यशाला, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUttar Pradesh Culture Department Launches Theatre Workshops Across 75 Districts

मंथन आर्ट्स सोसायटी के सहयोग से 15 दिवसीय नाट्य निर्देशन कार्यशाला

Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा 75 जनपदों में रंगमंच को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। लखनऊ में 15 से 30 मई तक नाट्य निर्देशन की कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें शिवा सक्सेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
मंथन आर्ट्स सोसायटी के सहयोग से 15 दिवसीय नाट्य निर्देशन कार्यशाला

रंगमंच को संरक्षित, सुव्यवस्थित व व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा नाट्य निर्देशन की कार्यशाला के लिए भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ से प्रशिक्षित शिवा सक्सेना को चयनित किया गया है। कार्यशाला 15 मई से आरम्भ होकर 30 मई तक गांधी भवन प्रेक्षागृह परिसर में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक लगाई जाएगी। जनपद में ऐसा प्रथम बार हो रहा है कि नाट्य निर्देशन विषय पर 15 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शिवा ने बताया कि नाट्य निर्देशन एक जटिल व रचनात्मक प्रक्रिया है जो विभिन्न कलाओं और तकनीकों को जोड़ने का कार्य करती है।

मंच की सजावट, दृश्य प्रभाव, नाटक की गति व समय, संगीत व ध्वनि, नाटक की तैयारी, वेशभूषा, मंच सामग्री, हस्त सामग्री, चरित्र निर्माण, चरित्र की आर्थिक, मानसिक व वास्तविक स्थिति, चरित्र की जीवंतता आदि पर गहन तैयारी कराई जाएगी। उक्त जानकारी संस्था के सचिव मोहित द्वारा प्रदान की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।