एक्सीडेंट में घायल संगहा निवासी नरेन्द्र की इलाज के दौरान मौत
Shahjahnpur News - पांच मई को रैपुरा के पास बाइक एक्सीडेंट में घायल नरेंद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएचसी में इलाज के अभाव के कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। नरेंद्र को एम्बुलेंस नहीं मिलने से प्राइवेट...

पांच मई को कोलाघाट पुल से पहले रैपुरा के पास हुए बाइक एक्सीडेंट में घायल ग्राम संगहा निवासी नरेंद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच मई को रैपुरा पेट्रोल पम्प के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जहाँ सीएचसी में इलाज के अभाव में चारो गंभीर घंटों इलाज के लिए तड़पते रहे, इस दौरान घायल बालकराम ने सीएचसी में ही दम तोड़ दिया था। वहीं गंभीर रूप से घायल नरेन्द्र को एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण घंटो के इंतजार के बाद प्राइवेट वाहन से शाहजहांपुर ले गये थे।
शाहजहांपुर में हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बरेली के लिए रेफर कर दिया था जहां अभी तक नरेन्द्र का इलाज चल रहा था। मंगलवार को डॉक्टरों ने हालत ज्यादा खराब होने पर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान नरेन्द्र ने दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।