Intensive Ticket Checking Campaign Launched at Shahjahanpur Railway Station सिपाही सहित 12 बेटिकट यात्री पकड़े, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIntensive Ticket Checking Campaign Launched at Shahjahanpur Railway Station

सिपाही सहित 12 बेटिकट यात्री पकड़े

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान फिर से शुरू किया गया है। टीटीई ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। चेकिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 30 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
सिपाही सहित 12 बेटिकट यात्री पकड़े

शाहजहांपुर, संवाददाता। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर फिर से सघन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे के बाद राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रुकते ही बिना सीआईटी सहित टीटीई ने चेकिंग करना शुरू कर दी। चेकिंग की जानकारी होते ही यात्री दूसरे दरवाजे से निकलने की फिराक में ही थे, वैसे दूसरे टीटीई ने चेकिंग करते हुए कई को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से जांच पड़ताल की गई, जिसमें एक खीरी जिले का सिपाही भी बिना टिकट यात्रा करने में पकड़ा गया। टीटीई ने पुलिस पहचानपत्र दिखाने को कहा तो, वह दिखा नहीं पाया। जिसके बाद सिपाही सहित कई बेटिकट यात्रियों ने टीटीई ने जुर्माना जमा करने को कहा, तो सभी सिफारिशें लगाने लगे। इस दौरान महिला टीटीई द्वारा बिना टिकट यात्रा के रहे लोगों की एक नहीं सुनी गई, सभी पर जुर्माना करते हुए टिकट काट दिए। जिसके बाद सभी को छोड़ा गया। वहीं प्लेटफार्म नंबर चार पर भीषण गर्मी यात्री बेहाल हैं। यात्रियों के बैठने के लिए कोई खास व्यवस्था न होने के कारण परेशान यात्री पेड़ो की छांव में बैठने को मजबूर होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।