Government s Free Ration Scheme Faces Fraud Thousands of Ineligible Units Discovered पड़ताल: 15 हजार मृतक ले रहे थे राशन, सत्यापन में काटे गए यूनिट, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGovernment s Free Ration Scheme Faces Fraud Thousands of Ineligible Units Discovered

पड़ताल: 15 हजार मृतक ले रहे थे राशन, सत्यापन में काटे गए यूनिट

Shahjahnpur News - राज्य सरकार गरीबों को हर माह नि:शुल्क राशन वितरण करती है, लेकिन कई लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे थे। जिलापूर्ति अधिकारी के सत्यापन में 15,000 मृत व्यक्तियों और 14,000 ऐसे लोगों के राशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
पड़ताल: 15 हजार मृतक ले रहे थे राशन, सत्यापन में काटे गए यूनिट

राज्य सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण हर माह किया जाता है। कई गरीब परिवारों को इस योजना की वजह से लाभ होता है, महीने में कई परिवारों का चूल्हा इसी राशन के कारण जलता है। लेकिन कई लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठाते हैं। जिन्हें जरुरत नहीं है वो भी राशन कार्ड बनवा कर सरकारी योजना का लाभ उठाते हैं। ऐसा ही फर्जीवाड़ा जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से कराएं गये सत्यापन में सामने आया है। जिसमें 15 हजार ऐसे यूनिट थे, जोकि मुर्दा होकर राशन उठा रहे थे। साथ ही 14 हजार ऐसे यूनिट पकड़े गए, जो बाहर गैर राज्यों दिल्ली, हरियाणा, गुजरात व उत्तराखंड में रहकर नौकरी कर रहे थे।

इनके भी सत्यापन के बाद यूनिट काट दिए गए हैं। बता दें कि कई सालों से राशन कार्ड की यह घपलेबाजी हो रही थी।बहुत से ऐसे लोग जिनकी मौत हो चुकी है या फिर परिवार की बेटियां शादी कर कहीं और बस गई हैं। उनके नाम से भी राशन उठाया जा रहा था। ऐसे लोगों के खिलाफ डीएम के निर्देशन पर जिलापूर्ति आफिस ने मुहीम चलाकर अपात्रों के नाम लिस्ट से हटाने की मुहीम तेज कर दी है। इन लोगों का नाम लिस्ट से हटाकर उन्हें राशन देने की कोशिश की जा रही है जिन्हें सच में इसकी जरुरत है। जनपद में मार्च से मई तक ऐसे यूनिटों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिले में कुल 21 लाख 60 हजार यूनिटों के सत्यापन कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।