एडीएम ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण, हड़कंप
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम के वित्तीय बजट में गबन के आरोप में जांच शुरू हो गई है। एडीएम अरविंद कुमार ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया और बजट संबंधित फाइलों की जांच की। कई...

शाहजहांपुर, संवाददाता। कई मामलों में चर्चित रहने वाला बेसिक शिक्षा विभाग इस बार कार्यक्रम करने के वित्तीय बजट के गबन के आरोप में जांच शुरू हो गई है। वित्तीय गबन के आरोप की छपी खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर को एडीएम अरविंद कुमार बीएसए कार्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी। अचानक एडीएम के निरीक्षण के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने लगीं। कार्यालय जाते ही एडीएम ने सबसे पहले सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। अखबार में छपी खबर तथा शिकायत के आधार बताते हुए उन्हें सबसे पहले बजट संबंधित फाइल को निकलवाया। जिसके बाद उन्होंने सवालों की छड़ी लगा दी। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में खर्च हुए एक एक रुपया का ब्यौरा लिया, कहां कितना रुपया खर्च हुआ है, तथा कितना किस मद में खर्च हुआ है। एडीएम ने हर एक बिंदु को बहुत ध्यान से देखने के बाद नोट किया। उन्होंने पूंछा कि बच्चों को प्रोत्साहन राशि क्यों नहीं दी गई, तो जिम्मेदार सवालों के जबाव में उलझते दिखाई दिए। करीब डेढ़ घंटे चले निरीक्षण के दौरान कई तरह की गड़बड़ी मिलने का अंदेशा जताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।