Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Schools up to 8th in Varanasi closed till 8th February order came for urban areas those in rural areas will open

वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक बंद, शहरी इलाके के लिए आया आदेश, ग्रामीण क्षेत्र वाले खुलेंगे

प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह वाराणसी में अब भी बना हुआ है। ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों को आठ फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। फिलहाल यह आदेश केवल शहरी इलाके के स्कूलों के लिए जारी किया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक बंद, शहरी इलाके के लिए आया आदेश, ग्रामीण क्षेत्र वाले खुलेंगे

प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह वाराणसी में अब भी बना हुआ है। ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों को आठ फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। फिलहाल यह आदेश केवल शहरी इलाके के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल गुरुवार से खुल जाएंगे। इससे पहले पांच फरवरी तक पूरे जिले के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। डीएम के तरफ से जारी आदेश का कड़ाई से पालन कराने का बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है।

श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए 27 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद कर केवल ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए थे। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से कक्षाएं तीन और दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। यानी सभी बोर्ड के स्कूलों में 8 फरवरी तक कक्षा 8 तक की कक्षाएं केवल ऑनलाइन होंगी। बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:आईआईटी बीएचयू के छात्र को 2.20 करोड़ का पैकेज, 11 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा

बीएसए ने कहा कि यह आदेश सिर्फ नगरीय क्षेत्र के स्कूलों पर लागू होगा। ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भी समय से पहुंचेंगे और विभागीय दायित्वों का पालन करेंगे। माध्यमिक विद्यालयों यानी कक्षा नौ से 12 तक के लिए अभी ऐसा कोई आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी नहीं हुआ है।

महाकुंभ से लौटने और वहां जाने वालों का रेला इस समय भी वाराणसी में बना हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा के सभी घाट शहरी इलाके में होने के कारण श्रद्धालुओं का रेला इसी इलाके में दिखाई दे रहा है। ऐसे में शहरी इलाके के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें