Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IIT student gets a package of Rs 2.20 crore BHU creates a new placement record

आईआईटी बीएचयू के छात्र को 2.20 करोड़ का पैकेज, 11 छात्रों का एक करोड़ से ज्यादा पर प्लेसमेंट

आईआईटी बीएचयू ने अपना ही प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईआईटी के छात्र को अब तक का सबसे ज्याद 2.20 करोड़ रुपये का पैकेज मिला। इससे पहले 2021 में एक छात्र को अधिकतम पैकेज 2.15 करोड़ रुपये का मिला था।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी बीएचयू के छात्र को 2.20 करोड़ का पैकेज, 11 छात्रों का एक करोड़ से ज्यादा पर प्लेसमेंट

आईआईटी बीएचयू ने अपना ही प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईआईटी के छात्र को अब तक का सबसे ज्याद 2.20 करोड़ रुपये का पैकेज मिला। इससे पहले 2021 में एक छात्र को अधिकतम पैकेज 2.15 करोड़ रुपये का मिला था। इसके अलावा इस सत्र में 1128 छात्रों को जॉब ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं। यह पिछले एक दशक में आईआईटी का सबसे बेहतर प्रदर्शन है।आईआईटी बीएचयू की तरफ से जारी आंकड़े में बताया गया कि इस वर्ष छात्रों को मिलने वाला औसत पैकेज 22.79 लाख रुपये तक पहुंच गया है। बीते वर्षों में औसत पैकेज में भी लगातार वृद्धि हुई है।

इसके अलावा इस सत्र में 11 छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष के प्लेसमेंट परिणाम आईआईटी बीएचयू की प्रतिष्ठा को एक प्रमुख संस्थान के रूप में मजबूत करते हैं।

हमारे छात्रों की प्रतिभा और संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता शीर्ष स्तर के नियोक्ताओं को लगातार आकर्षित कर रही है। संस्थान के प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न उद्योगों, जैसे प्रौद्योगिकी, कंसल्टिंग, वित्त और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की भागीदारी देखी गई। प्रमुख नियोक्ताओं में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील और क्वालकॉम आदि शामिल हैं।

बीते वर्षों के प्लेसमेंट आंकड़े

2024-25 : 2.20 करोड़

2023-24 : 1.68 करोड़

2022-23 : 1.20 करोड़

2021-22 : 2.15 करोड़

अगला लेखऐप पर पढ़ें