Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़save family Jija killed sali and burnt her body dreadful consequences of illicit relations

परिवार बचाने के लिए जीजा ने साली की हत्या कर जलाया शव, अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम

मुजफ्फरनगर में एक युवक ने पत्नी के रहते साली के साथ अवैध संबंध बनाया। जब साली ने शादी करने और साथ रहने का दबाव बनाया तो खौफनाक साजिश रच डाली। साली की हत्या कर शव को आग के हवाले कर दियाा। पुलिस ने सरधना नहर के पास से युवती के शव के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) संवाददाता।Fri, 31 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
परिवार बचाने के लिए जीजा ने साली की हत्या कर जलाया शव, अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम

मुजफ्फरनगर में एक युवक ने पत्नी के रहते साली के साथ अवैध संबंध बनाया। जब साली ने शादी करने और साथ रहने का दबाव बनाया तो खौफनाक साजिश रच डाली। साली की हत्या कर शव को आग के हवाले कर दियाा। पुलिस ने सरधना नहर के पास से युवती के शव के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं। आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि साली शादी का दबाव बना रही थी। परिवार बचाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। जीजा का सहयोग करने वाले दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी ऋषिपाल उर्फ भूरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी प्रियंका को 21 जनवरी को उसका दामाद आशीष निवासी कोल थाना मवाना जिला मेरठ अपनी स्कूटी पर बैठाकर ले गया था। उसके साथ शुभम व दीपक निवासी मण्डयाई (कमरूद्दीन नगर) थाना सरधना जिला मेरठ भी अपनी मोटरसाइकिल से थे। काफी समय बाद जब वापस नहीं आई तो उसने अपने दामाद से उसके बारे में पूछा।

आशीष ने बताया कि उसे रास्ते मे छोड़ दिया था। काफी तलाश करने के पश्चात 23 जनवरी को बुढ़ाना थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्हें जानकारी हुई कि आरोपी आशीष ने अपने साथियों शुभम व दीपक के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है।

ये भी पढ़ें:अब नहीं चल पाएगी... महाकुंभ स्पेशल बीच रास्ते खड़ी कर ट्रेन से उतर गया ड्राइवर

ऋषिपाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आशीष को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या का राज कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सरधना नहर के पास से युवती के शव के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी आंनददेव मिश्र ने बताया कि युवती के शव के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:ममता कुलकर्णी पर किन्नर अखाड़े में रार, लक्ष्मी नारायण को अखाड़ा परिषद का साथ

पुलिस पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके अवैध संबंध साली से बन गए थे। अब वह उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। परिवार बचाने के लिए उसने साली को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसके तहत वह अपनी साली को साथ ले गया और उसकी ही चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए उसने शव को जला दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें