सर्किल रेट जारी, महानगर में बाजोरिया रोड पर सबसे महंगी जमीन
Saharanpur News - सहारनपुर में नए सर्किल रेट मंगलवार को जारी किए गए हैं। देहरादून चौक से जिला अस्पताल चौराहे तक जमीन, मकान और दुकान खरीदना महंगा होगा। हाईवे के किनारे खेती की जमीन के रेट में 20-25% की वृद्धि की गई है।...

सहारनपुर। जिले में नए सर्किल रेट मंगलवार को जारी कर दिए है। इसमें देहरादून चौक से जिला अस्पताल चौराहे तक जमीन, मकान और दुकान खरीदना सबसे महंगी पड़ेगी। हाईवे के किनारे खेती की जमीन के सर्किल रेट में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि की गई है। नए रेट एक मई से लागू होंगे।
महंगाई से लेकर भूमि के बाजार मूल्य आदि के आधार पर नए सर्किल रेट तय किए जाते हैं। जिले में नए सर्किल रेट तय करने के लिए सभी उपनिबंधकों से प्रस्तावित सर्किल रेट मांगे गए थे। इसके बाद निबंधन विभाग ने प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां मांगी थी। इसमें चार आपत्तियां आई थी, इनके निस्तारण के बाद नए सर्किल रेट तय किए गए हैं। इसमें देहरादून चौक से जिला अस्पताल चौक तक जमीन, मकान और दुकान खरीदना जनपद में सबसे मंहगा गया है। नए सर्किल रेट में यहां पर आवासीय जमीन का सर्किल रेट 1.55 लाख रुपये प्रतिवर्ग मीटर से बढ़ाकर 1.86 लाख रुपये हो गया है, जबकि व्यवसायिक जमीन का सर्किल रेट तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 3.15 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया है। सर्किल रेट बढ़ने का सीधा असर आम आदमी पर होगा।
--------
जिले के नए सर्किट रेट प्रति वर्ग मीटर---
स्थान ------------------पुराना ----------- नया
कोर्ट रोड आवासीय --------1.15 लाख ----- 1.38 लाख
कोर्ट रोड व्यवसायिक ------- 2.35 लाख ----- 2.60 लाख
अहमद बाग आवासीय ------- 1.32 लाख ---- 1.65 लाख
अहमद बाग व्यवसायिक ------2.58 लाख ---- 2.80 लाख
कलक्ट्रेट से हसनपुर आवासीय -- 1.12 लाख --- 1.40 लाख
कलक्ट्रेट से हसनपुर व्यवसायिक-- 1.95 लाख --- 2.18 लाख
हसनपुर से शक्ति पेट्रोल पंप आवासीय -- 80 हजार -- एक लाख
हसनपुर से शक्ति पेट्रोल पंप व्यवसायिक -- 1.43 लाख -- 1.60 लाख
शक्ति पेट्रोल पंप से पार्श्वनाथ आवासीय -- 48 हजार --- 65 हजार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।