Cold Drink Supplier Feud Death Threats and Arson Allegations in Badgaon कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई करने पर गाड़ी में आग लगाने की धमकी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCold Drink Supplier Feud Death Threats and Arson Allegations in Badgaon

कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई करने पर गाड़ी में आग लगाने की धमकी

Saharanpur News - बड़गांव में कोल्ड ड्रिंक्स की सप्लाई को लेकर दो सप्लायर्स के बीच विवाद चल रहा है। जयवीर को अमित ने गाड़ी में आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी है। जयवीर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 30 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई करने पर गाड़ी में आग लगाने की धमकी

बडगांव। क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई को लेकर दो सप्लायर्स में खीचतान चल रही है। एक सप्लायर्स पर गांव में सप्लाई करने पर गाड़ी में आग लगाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे है। पीड़ित ने थाने पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव खुदाबक्सपुर माजरा निवासी जयवीर पुत्र बृजभान सैनी व मिर्जापुर निवासी अमित पुत्र पप्पू सिंघल क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई का काम करते है। चार दिन पहले जयवीर का बेटा सावन गांव मिर्जापुर में सप्लाई देने गया था। तभी अमित ने गांव में उसकी गाड़ी रुकवाकर गाली-गलौज कर गांव में सप्लाई न देने की धमकी दी थी। सोमवार को वह दोबारा गांव में सफाई देने गया। जिससे गुस्साए अमित ने बीती रात जयवीर को मोबाईल पर गांव में दोबारा कोल्ड ड्रिंक्स की सप्लाई देने पर गाडी में आग लगाने व जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कारवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।