Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ruckus over conversion in Kanpur flat Muslim youth was teaching Kalma to 5 Hindus

कानपुर के फ्लैट में धर्मांतरण पर हंगामा, मुस्लिम युवक 5 हिन्दुओं को पढ़ा रहा था कलमा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा हो गया। यहां के फ्लैट में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। लोगों का कहना है कि फ्लैट में मुस्लिम युवक पांच हिन्दुओं को कलमा पढ़ा रहा था। इस पर लोगों ने पुलिस बुला ली।

Deep Pandey कानपुर, प्रमुख संवाददाताSun, 27 April 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर के फ्लैट में धर्मांतरण पर हंगामा, मुस्लिम युवक 5 हिन्दुओं को पढ़ा रहा था कलमा

यूपी के कानपुर में पनकी के शिवालिक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को वहां फर्रुखाबाद का मुस्लिम युवक, तीन हिन्दू लड़कियां और एक हिन्दू बुजुर्ग व एक ऑटो चालक मिला, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हंगामे के बीच दो किशोर और एक अन्य व्यक्ति वहां से भाग निकले। कमरे में इस्लामिक साहित्य, लोबान, इत्र आदि बरामद हुआ है। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि यहां धर्मांतरण का खेल चल रहा था। एक मुस्लिम युवक पांच हिन्दुओं को कलमा पढ़ा रहा था। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

पनकी के शताब्दी नगर शिवालिक अपार्टमेंट में सोसाइटी के चुनाव होने हैं। सोसाइटी सदस्यों के मुताबिक शनिवार देर शाम चुनाव कमेटी के सदस्य फ्लैट में जाकर रजिस्टर मेंटेन कर रहे थे। इसी क्रम में वह एक फ्लैट में पहुंचे तो अंदर से कलमा पढ़ने की आवाजें सुनाई दीं। वह अंदर पहुंचे तो दो युवतियां, एक किशोरी, दो वृद्ध और दो बच्चे वहां मौजूद थे। एक युवक सामने दरी पर बैठकर उन्हें कलमा पढ़ा रहा था। दीवार पर टंगी तख्ती में उर्दू में कुछ लिखा था। सोसाइटी के लोगों को देखकर टोपी लगाए युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कहा कि वह इस फ्लैट में रहने वाले बाबा जी से आशीर्वाद लेने आया था। इसी बीच वहां मौजूद एक वृद्ध और दो किशोर भाग निकले। सोसाइटी सदस्यों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पनकी पुलिस को बुलाया। एसओ पनकी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है।

रहस्यमय बाबा करता है तंत्र-मंत्र

पुलिस के मुताबिक फ्लैट एक आईटीआई प्राचार्य का है जो उन्होंने बुजुर्ग बाबा को दे रखा है। मौदहा क्षेत्र का निवासी बाबा तंत्र-मंत्र करता है। पहले वह मसवानपुर के मामा तालाब के पास रहता था। पांच फरवरी को वह इस फ्लैट में रहने आया है। उसी ने फर्रुखाबाद से एक मौलाना को बुलाया था। पुलिस को यहां से मसवानपुर की एक किशोरी, अकबरपुर की दो युवतियां, एक आटो चालक मिला, जिनसे पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें:पुलिस चौकी गई महिला से दरोगा ने किया बैड टच, बोला-रात में फ्लैट पर आना

एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामे की सूचना मिली थी। पुलिस ने फ्लैट में छह लोगों को मौजूद पाया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की तहरीर मिली है। इलाकाई लोगों और बजरंग दल पदाधिकारी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें