Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur sub inspector touched a woman who went to Panki police post in a bad way and asked her to come to flat at night

पुलिस चौकी गई महिला से दरोगा ने किया बैड टच, बोला-रात में फ्लैट पर आना

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दरोगा पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शिकायत की है कि वह पनकी पुलिस चौकी आई थी। दरोगा ने बैड टच किया। दरोगा ने कहा कि रात को फ्लैट पर आना। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Deep Pandey कानपुर, प्रमुख संवाददाता।Sun, 27 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी गई महिला से दरोगा ने किया बैड टच, बोला-रात में फ्लैट पर आना

यूपी के कानपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां शनिवार को एक महिला ने पनकी थाने के दरोगा पर आरोप लगाए हैं। आरोप बेहद गंभीर हैं। महिला का कहना है कि वह अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पनकी चौकी गई थी, जहां दरोगा ने बैड टच किया और बोला कि रात में फ्लैट पर आना। महिला ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। मामले की जांच एसीपी पनकी को सौंपी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। पुलिस प मामले में पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोप को प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध बताया है।

गंगागंज कॉलोनी निवासी महिला के अमीन पति ने 10 जनवरी 2015 को फांसी लगाकर जान दे दी थी। शुक्रवार को पत्नी पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने चौकी पहुंची थी। बतौर आरोप दोपहर 12:30 बजे वह चौकी पहुंची तो उनके साथ गई महिला को फोटो कॉपी कराने के लिए भेज दिया गया। चौकी में रहने वाले एक बाहरी व्यक्ति ने जिन्हें वह जानती व पहचानती हैं, कहा-साहब अंदर बुला रहे हैं। जब वह अंदर पहुंची तो बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा ने हाथ पकड़ लिया। कहा, जहां जरूरत होगी, वहां पूरी मदद करेंगे। वह शरीर छूने लगा। कहा, आज रात 11 बजे फ्लैट पर आ जाना। इस पर वह बाहर भागीं। वहां एक भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थी। एक पुलिसकर्मी व कई अन्य लोग यह देखकर हंस रहे थे।

ये भी पढ़ें:दुल्हन के घर पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, बताईं ऐसी बातें,चंद मिनटों में टूटी शादी

शनिवार को वह शिकायत ले पुलिस कमिश्नर आफिस पहुंची। एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बात सुनने के बाद जांच के लिए डीसीपी वेस्ट को शिकायत भेजी है। डीसीपी वेस्ट एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि मामले की जांच एसीपी पनकी को सौंपी गई है। उन्होंने भी सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। प्रथम दृष्ट्या आरोप संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें