Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ruckus arson stone pelting tension between two communities after the death of a youth in an accident in Azamgarh

आजमगढ़ में हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, आगजनी, पथराव, दो समुदायों में तनाव

आजमगढ़ में अतरौलिया कस्बे में सप्ताह भर पहले कार से कुचलकर घायल युवक की मौत के बाद मंगलवार शाम बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया। उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें तोड़ डालीं। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अतरौलिया (आजमगढ़)Tue, 17 Sep 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
आजमगढ़ में हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, आगजनी, पथराव, दो समुदायों में तनाव

आजमगढ़ में अतरौलिया कस्बे में सप्ताह भर पहले कार से कुचलकर घायल युवक की मौत के बाद मंगलवार शाम बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया। उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें तोड़ डालीं। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। आरोपी के घर पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। दो समुदायों के बीच का मामला होने से कस्बे में तनाव है। घटना के चलते आजमगढ़-अयोध्या मार्ग देर रात तक बाधित रहा। एसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगे रहे।

अतरौलिया कस्बे के खानपुर फतेह मोहल्ला निवासी तेरस सोनकर और सदर बजार मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश चौरसिया छह सितंबर की शाम बाजार में टहल रहे थे। इस दौरान खानपुर फतेह मोहल्ला निवासी मोहम्मद दाउद ने दोनों पर कार चढ़ा दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेरस सोनकर के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल तेरस सोनकर को मड़या स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें:रामपुर: प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़े, नर्सिंग छात्र को गोली से उड़ाया

मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल के सामने जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। कड़ी सुरक्षा के बीच शव को मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। उधर, मौत की सूचना मिलते ही अतरौलिया में बवाल शुरू हो गया।

सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया। सफल न होने पर तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि स्थानीय लोग आरोपी का मकान ढहाने की मांग कर कर रहे हैं। राजस्व टीम जांच करेगी। अवैध निर्माण होने पर कार्रवाई होगी।

देर रात गहमागहमी, डटे रहे अफसर

अतरौलिया कस्बे में बवाल की सूचना मिलते ही सीओ बूढ़नपुर किरनपाल सिंह मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र सिंह के साथ ही कप्तानगंज, अहरौला और महराजगंज की फोर्स को तैनात किया है। इसके साथ ही एक प्लाटून पीएसी भी भेजी गई है। देर रात तक मौके पर गहमागहमी रही। पुलिस और आक्रोशित लोगों में नोकझोंक होती रही। एसडीएम बूढ़नपुर पंकज कुमार दीक्षित भी मौके पर जमे रहे।

हत्या की नीयत से कार से कुचला

परिजनों का आरोप है आरोपी दाउद ने हत्या करने की नीयत से 6 सितंबर को तेरस सोनकर को कार से कुचल दिया। उस पर कई बार कार चढ़ा दी। घटना के दिन से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश था। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी के घर की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई। तनाव को देखते हुए घटना के दिन से ही कस्बे में पीएसी तैनात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें