Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pradhan former Pradhan s supporters clashed in Rampur nursing student shot three days ago spark became flame

रामपुर में प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़े, नर्सिंग छात्र को गोली से उड़ाया, तीन दिन पहले सुलगी चिंगारी बनी शोला

रामपुर में अजीमनगर थाना क्षेत्र में प्रधान एवं पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच हुए विवाद में नर्सिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हुई मारपीट और पथराव में छात्र के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
रामपुर में प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़े, नर्सिंग छात्र को गोली से उड़ाया, तीन दिन पहले सुलगी चिंगारी बनी शोला

रामपुर में अजीमनगर थाना क्षेत्र में प्रधान एवं पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच हुए विवाद में नर्सिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हुई मारपीट और पथराव में छात्र के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे प्रधान एवं पूर्व प्रधान के समर्थकों में विवाद हो गया। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला उस समय तो शांत करा दिया। लेकिन करीब एक घंटे बाद पूर्व प्रधान समर्थकों ने प्रधान समर्थक सलीम के घर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी, मारपीट और फायरिंग हुई। इसी बीच गोली नर्सिंग के छात्र मोहम्मद सानिब (22) के सीने में जा लगी। वहीं, छात्रा के चाचा पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए।

फायरिंग और पथराव की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अजय पाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मोहम्मद सानिब को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नगलिया निवासी मोहम्मद सादिक, मोहम्मद आसिफ, हाजी माजिद, मोहम्मद हनीफ उर्फ मोहम्मद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी विद्यासागर मिश्र के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें:आजमगढ़ में हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, आगजनी, पथराव, दो समुदायों में तनाव

तीन दिन पहले सुलगी चिंगारी सोमवार रात को भड़की

सैदनगर। नगलिया आकिल में तीन दिन पहले सुलगी चिंगारी सोमवार देर रात भड़क गई। हालात इतने बिगड़ गए की नौबत पथराव और फायरिंग पर आ गई। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया गांव का है। तीन दिन पहले गांव निवासी पूर्व प्रधान पुत्र मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद सादिक का मौजूदा प्रधान समर्थित लोगों से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। गांव के रास्ते में ही दोनों गुटों के बीच जमकर गाली गलौज हुई थी। गाली गलौज का वीडियो भी वायरल हुआ था। तीन दिन पहले मामला शांत हुआ तो दोनों पक्ष अपने घर चले गए।

सोमवार की रात करीब 10:30 बजे मौजूदा प्रधान समर्थित मोहम्मद सलीम अपने परिवार वालों के साथ घर में बैठकर बात कर रहे थे। घर के दरवाजे पर उनके परिवार के अन्य लोग बैठे थे। इस दौरान पूर्व प्रधान समर्थित कुछ लोग आ गए और गाली गलौज होने लगी। मामले ने तूल पकड़ा तो मारपीट के साथ जमकर पत्थर बाजी हुई। इस दौरान हुई फायरिंग देहरादून से नर्सिंग कर रहे छात्र मोहम्मद सानिब की जिंदगी निकल गई।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नगलिया आकिल गांव

सैदनगर। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल में देर रात छात्र की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। कुछ देर के अंदर ही एसपी, एएसपी, सीओ टांडा गांव पहुंच गए। पुलिस कंट्रोल रूम पर मैसेज भेज आसपास के थानों से फोर्स को बुला लिया गया। देर रात को ही आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी। रातभर गांव के चौराहों से लेकर गलियों में पुलिस गश्त करती रही। मंगलवार दिन निकलते ही पुलिस लाइन से भी फोर्स को बुला लिया गया। गांव की ओर आने जाने वालों पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी। दोपहर बाद छात्र का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो पुलिस की गतिविधि भी बढ़ गई। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें