Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rashtrapati bhavan wedding venue crpf officer avneesh tiwari from deoria poonam gupta from mp got married

राष्‍ट्रपति भवन में यादगार शादी, 7 फेरे ले एक-दूजे के हुए पूनम-अवनीश; आशीर्वाद देने प्रेसिडेंट भी पहुंचीं

  • राष्‍ट्रपति भवन में शादी की खबर जिसने भी सुनी उसकी इस शादी के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानने की जिज्ञासा हो गई। दूल्‍हा बने यूपी के देवरिया के अवनीश और दुल्‍हन बनीं मध्‍य प्रदेश की पूनम बुधवार की शाम राष्‍ट्रपति भवन में सात फेरे लिए। दोनों की शादी धूमधाम से हुई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, देवरियाThu, 13 Feb 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
राष्‍ट्रपति भवन में यादगार शादी, 7 फेरे ले एक-दूजे के हुए पूनम-अवनीश; आशीर्वाद देने प्रेसिडेंट भी पहुंचीं

Wedding at Rashtrapati Bhavan: शादियों के सीजन में एक शादी बेहद खास हो गई है। अपने वेन्‍यू (स्‍थल) की वजह से इस शादी की चर्चा देश भर में हो रही है। हो भी क्‍यों न? हम घर, होटल, मैरिज और बैंक्वेट हॉल में तो शादियां होते देखते ही रहते हैं लेकिन राष्‍ट्रपति भवन में शादी की खबर जिसने भी सुनीं उसकी इस शादी के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानने की जिज्ञासा हो गई। आइए आपको भी बताते हैं इस शादी के बारे में। दूल्‍हा बने यूपी के देवरिया के अवनीश और दुल्‍हन बनीं मध्‍य प्रदेश की पूनम बुधवार की शाम राष्ट्रपति भवन परिसर (प्रेसिडेंट एस्टेट) स्थित गेस्ट हाउस में सात फेरे लिए। राष्‍ट्रपति की पर्सनल सिक्‍योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) पूनम और असिस्‍टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी धूमधाम से हुई। शादी समारोह में वर-वधू काे आशीर्वाद देने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं।

देवरिया के भटनी के रहने वाले पंडित राजेश मिश्र ने तिलक और शादी का कार्यक्रम विधिवत संपन्‍न कराया। देवरिया के के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का दुबे गांव के रहने वाले अनिल तिवारी के बेटे अवनीश तिवारी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वहीं, मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी के की श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली पूनम राष्‍ट्रपति की पीएसओ असिस्‍टेंट कमांडेंट हैं। पढ़ाई में हमेशा अव्‍वल रही पूनम ने गणित में स्‍नातक और अग्रेजी साहित्‍य में स्‍नातकोत्‍तर की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही उन्‍होंने बीएड भी किया है। 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81 वीं रैंक हासिल कर उन्‍होंने सीआरपीएफ ज्‍वाइन किया। वह बिहार के नक्‍सल प्रभावित इलाकों में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:यूट्यूबर की शादी में घुस गया तेंदुआ, मची चीख-पुकार, दरोगा को पंजा मारा; 3 घायल

शादी के लिए अवनीश तिवारी का परिवार दो दिन पहले ही दिल्‍ली पहुंचा था। 11 फरवरी को तिलक का कार्यक्रम रखा गया था। बुधवार को हल्दी की रस्‍म के बाद शादी सम्पन्न हुई। शादी में शामिल होने को देवरिया के बड़का गांव से दर्जन भर परिजन रिश्‍तेदार पहुंचे थे। भटनी के पंडित राजेश मिश्र ने तिलक का कार्यक्रम विधि-विधान से सम्पन्न करने के बाद शादी कराई। इस शादी को लेकर गांव में उत्साह है और परिजन काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें:डेयरी मालिक को एनकाउंटर का डर दिखाकर ऐंठ लिए डेढ़ लाख, पुलिस बनकर आए 6 लोग

परिवार और गांव में खुशी

अवनीश तिवारी के परिवार और बड़का दुबे गांव के लोगों के बीच इस शादी को लेकर उत्साह है। परिजनों में काफी खुशी है। अवनीश तिवारी के पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अवनीश की शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई है।

राष्‍ट्रपति भवन में यहां हुई शादी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम और अवनीश ने राष्ट्रपति भवन परिसर (प्रेसिडेंट एस्टेट) स्थित गेस्ट हाउस में सात फेरे लिए। इस जगह को बहुत अच्‍छे से सजाया गया था। शादी का वेन्‍यू राष्‍ट्रपति भवन परिसर होने की वजह से सोशल मीडिया में इस शादी की काफी चर्चा हुई। राष्‍ट्रपति भवन परिसर काफी विशाल है। यहां एक गेस्ट हाउस में यह कार्यक्रम हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें