युवाओं के सपने और हौंसलों की उड़ान साबित हो रहा रनिंग ट्रैक
Rampur News - पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 73 युवाओं को विधायक आकाश सक्सेना ने सम्मानित किया। युवाओं ने बताया कि शहर में रनिंग ट्रेक की कमी थी, जिससे उनकी तैयारी प्रभावित हो रही थी। विधायक ने एक अस्थाई रनिंग ट्रेक...

पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बनाया गया रनिंग ट्रेक उनके हौंसलों और सपनों की उड़ान साबित हो रहा है। इसी ट्रेक पर दौड़कर पुलिस भर्ती में सफल हुए 73 युवाओं को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि वो ईमानदारी का संकल्प लेकर देश की सेवा में जुट जाएं। हर पीड़ित और जरूरतमंद की मदद करें। करीब एक साल पहले पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले संकल्प क्लासेज के अभ्यर्थियों ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात की थी। उस वक्त उनकी मांग थी कि शहर में कोई रनिंग ट्रेक नहीं है, जिस कारण उनकी फिजिकल और दौड़ की तैयारी नहीं हो पा रही है।
ऊबड़-खाबड़ मैदानों में अभ्यास करना चोटिल होने जैसा है। जिसके बाद शहर विधायक ने तत्काल अधिकारियों से वार्ता कर रजा टैक्सटाइल के मैदान में अस्थाई रनिंग ट्रेक की बनवाने का आश्वासन दिया। सात दिनों में रनिंग ट्रेक तैयार हो गया, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने अपनी दौड़ की तैयारी शुरू कर दी। उसी का नतीजा रहा कि सिर्फ 73 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए हैं। उनके नियुक्ति पत्र भी मिल गए हैं। जिसके बाद बुधवार को सभी सफल अभ्यर्थियों ने एक बार फिर शहर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात की और बताया कि उनका एक छोटा सा किया गया कार्य किस तरह से 73 अभ्यर्थियों के भविष्य को रोशन कर गया। इस मौके पर प्रबंधक मुकेश गंगवार, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।