छात्राओं को मंहगे गिफ्ट, रुपए-कपड़े देता था प्रोफेसर, परत दर परत खुल रही यौन शोषण की कहानी
- बागला महाविद्यालय का भूगोल विभाग के HOD और चीफ प्रोक्टर डा. रजनीश कुमार को छात्राओं के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में पिछले दिनों एसओजी और हाथरस गेट थाने की पुलिस ने प्रयागराज से पकड़ा था। आरोपी प्रोफेसर के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया।

यूपी के हाथरस के बागला महाविद्यालय के आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। अब कॉलेज में यौन शोषण के इस मामले की सच्चाई परत दर परत सामने आ रही है। छात्राओं का यौन शोषण करने वाला आरोपी प्रोफेसर उन्हें महंगे गिफ्ट, रुपये और कपड़े दिए जाने का प्रलोभन देकर उनके साथ गलत काम करता था।
बागला महाविद्यालय का भूगोल विभाग के एचओडी व चीफ प्रोक्टर डा. रजनीश कुमार को छात्राओं के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में पिछले दिनों एसओजी व हाथरस गेट थाने की पुलिस ने प्रयागराज से पकड़ा था। आरोपी प्रोफेसर के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ गुमनाम शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मुकदमा कोतवाली हाथरस गेट में दर्ज कराया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही थीं। वहीं डीएम राहुल पांडेय ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच समिति ने महाविद्यालय में शिक्षकों के अलावा छात्राओं के बयान दर्ज किये। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर छात्राओं को अपने चंगुल में लेने के लिए उन्हें नौकरी लगवाने,परीक्षा में नंबर बढ़वाने के अलावा उन्हें महंगे गिफ्ट के अलावा कपड़े तथा रुपये देता था।
जेल जाकर विवेचक दर्ज करेगा बयान
बागला महाविद्यालय के आरोपी प्रोफेसर को जेल भेजने के बाद पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है। सूत्रों की मानें जल्द ही विवेचक जेल में जाकर आरोपी प्रोफेसर के बयान दर्ज करने जा सकते हैं। बागला महाविद्यालय के भूगोल विभाग के एचओडी व चीफ प्रोक्टर के पद पर रहे डा. रजनीश कुमार ने छात्राओं को प्रलोभन देकर उनका शारीरिक शोषण किया। पुलिस की जांच के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर पीड़ित छात्राओं को जान से मारने की धमकी देता था।
आरोपी ने दी थी छात्राओं के परिजनों को धमकी
बागला महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार ने छात्राओं का यौन शोषण करने के बाद उनके परिजनों को कई बार धमकाया। धमकी मिलने के बाद पीड़ित छात्राओं व उनके परिजन सहम गए। जिस वजह से पीड़ित छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर की गुमनाम शिकायत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष की।
बागला महाविद्यालय के भूगोल विभाग के एचओडी व चीफ प्रोक्टर डा. रजनीश कुमार ने कई सालों तक छात्राओं को प्रभोलन देकर उनका यौन शोषण किया। जब आरोपी प्रोफेसर की करतूत लगातार बढ़ती चली गई तो कई पीड़ित छात्राओं ने अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत अपने परिजनों से की। परिजनों ने आरोपी प्रोफेसर से जब शिकायत की। तो बताते हैं कि आरोपी प्रोफेसर ने छात्राओं के परिजनों को कई बार धमकी दी। जिससे छात्राएं और उनके परिजन सहम गई। डर की वजह से ही आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छात्राएं व उनके परिजन खुलकर सामने नहीं आ सके। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत किए जाने के लिए गुमनाम पत्र पीड़ित छात्राओं को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा।
पीड़िताओं के परिजनों से किया जा रहा संपर्क
आरोपी प्रोफेसर प्रयागराज जाकर अंतरिम जमानत लेना चाहता था। आरोपी प्रोफेसर के जेल जाने के बाद पुलिस की विवेचना तेज हो गई है। आरोपी प्रोफेसर पर शिंकजा और कसा जा सके, इसके लिए पुलिस लगातार पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस चिह्नित पीड़ित छात्राओं व उनके परिजनों से संपर्क करने में जुटी है।
सख्त कार्रवाई के लिए जुटाए जा रहे तथ्य
दो साल से छात्राएं शिकायत गुमनाम तरीके से करती आ रही थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब पुलिस पीड़ित छात्राओं के सामने आने का इंतजार कर रही है। जिससे कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ और सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके।
कॉलेज प्रशासन बेपटरी पढ़ाई को व्यवस्थित कर रहा
दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी प्रोफेसर के जेल जाने के बाद भी बागला कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ पा रही है। महाविद्यालय प्रबंध तंत्र विद्यार्थियों की उपस्थिति को बढ़ाये जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
महाविद्यालय में प्रोगात्मक परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण करने वाले आरोपी प्रोफेसर डा. रजनीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पिछले दिनों पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रोफेसर की करतूत के बाद से महाविद्यालय की पढ़ाई पटरी से उतरी हुई है। महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थति काफी कम है। शनिवार को महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही।
आरोपी की गिफ्तारी हो जाने के बाद भी तमाम छात्र छात्राएं सहमे हुए है। कॉलेज में उनके परिजन उन्हें नहीं भेज रहे। वहीं दूसरी ओर आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी हो जाने के बाद प्रबंध तंत्र कॉलेज के माहौल को सही करने के साथ साथ छात्रों की उपस्थिति बढ़ सके। इसके लिए लगातार प्रयास करने में जुट गया है।