UP Teacher Recruitment Exam Postponed New Dates Announced for TGT Exam टीजीटी की परीक्षा स्थगित, अब 21-22 जुलाई को होगी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Teacher Recruitment Exam Postponed New Dates Announced for TGT Exam

टीजीटी की परीक्षा स्थगित, अब 21-22 जुलाई को होगी

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है, जो अब 21 और 22 जुलाई को होगी। प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 18 और 19 जून को होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
टीजीटी की परीक्षा स्थगित, अब 21-22 जुलाई को होगी

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 व 15 मई को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित तिथि 18 व 19 जून को ही आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है और आयोग को परीक्षा की तैयारी में वक्त लगेगा।

वहीं यह भी चर्चा है कि केंद्र निर्धारण के नियम सख्त होने के कारण पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था होने में वक्त लगेगा और इसी वजह से परीक्षा टाल दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।