आठ सौ ‘दीदीयां बनीं सूर्य सखी, चयन जारी
Prayagraj News - एनआरएलएम की सूर्य सखी योजना के तहत लगभग 800 महिलाओं का चयन किया गया है। यह योजना महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक महिला को इस योजना से जोड़ा जाएगा और उन्हें सोलर...

एनआरएलएम के सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अब सूर्य सखी योजना से जोड़ा जा रहा है। योजना के तहत लगभग आठ सौ महिलाओं का चयन हो चुका है, जबकि शेष के चयन की प्रक्रिया जारी है। इसी सप्ताह चयन पूरा हो जाएगा। शासन ने महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए यह योजना लागू की है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक महिला को सूर्य सखी योजना से जोड़ा जाएगा। प्रयागराज में कुल 1540 ग्राम पंचायतें हैं। ऐसे में इतनी ही महिलाओं का चयन होगा। गांव में लगाए गए सोलर उपकरण का यह महिलाएं पांच साल तक रख रखाव करेंगी। इसके लिए उपकरण लागत का 2.5 फीसदी बजट दिया जाएगा।
यानी एक लाख के उपकरण होने पर 2500 रुपये दिया जाएगा। पांच वर्ष में उपकरण जितनी बार खराब होगा, उतनी बार महिलाओं को बनाना होगा। अगर उपकरण खराब न हुआ तो पूरी राशि उनकी। एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक अमित शुक्ला का कहना है कि इसके तहत आठ सौ महिलाओं का चयन हो चुका है। इसमें शर्त यह है कि महिला शादीशुदा हो। आयु 40 वर्ष से अधिक न हो। समूह से जुड़ी महिला को ही चुना जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।