असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के कई प्रश्नों पर विवाद
Prayagraj News - प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हिंदी की भर्ती परीक्षा के प्रश्नों पर विवाद जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कई प्रश्नों के उत्तर गलत हैं, जैसे 'संतन को कहां सीकरी सो काम' में सही उत्तर 'ऐश्वर्य'...

प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हिंदी की भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 51 के तहत 17 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्नों को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। अभ्यर्थियों का तर्क है कि प्रश्न संख्या (73) 'संतन को कहां सीकरी सो काम' में 'सीकरी' का सही उत्तर 'ऐश्वर्य' (पद, प्रतिष्ठा, धन, माया) होगा, धन नहीं। प्रश्न संख्या (65) शुद्ध प्रेमकाव्य 'बीसलदेव रासो' है जबकि आयोग ने 'कीर्तिलता' को सही ठहराया है। प्रश्न संख्या (71) दो उत्तर सही हैं। प्रश्न संख्या (80) में नई समीक्षा के जनक के तौर पर रिचर्ड्स और इलियट दोनों को सही माना जाना चाहिए।
प्रश्न संख्या (78) और (35) पाठ्यक्रम से बाहर का है। प्रश्न संख्या (48) गलत मान रहे हैं। प्रश्न संख्या (32) में उत्तर क्रियाविशेषण पदबंध होना चाहिए जबकि आयोग ने विशेषण पदबंध को माना है। प्रश्न संख्या (77) का उत्तर 18 होना चाहिए जबकि आयोग ने 36 सही माना है। छात्रों का तर्क है कि प्रश्न संख्या (5) 'नागौर प्रसिद्ध है' का जवाब आयोग 'मेथी' को मान रहा है जबकि वहां का 'जीरा' भी प्रसिद्ध है। ऐसी स्थिति में दोनों उत्तर सही होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।